ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों की चुनौतियों, निष्पक्षता और सशक्तिकरण पर हुई चर्चा
मुजफ्फरनगर (सच कहूँ/अनु सैनी)। Muzaffarnagar News: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित एक विशेष गोष्ठी में ग्रामीण पत्रकारिता के महत्व और उससे जुड़े जोखिमों पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि पहले पत्रकारिता का परिवेश सिर्फ शहरों तक सीमित था, लेकिन अब यह गांव-गांव तक पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा, “पत्रकारिता सच्ची समाजसेवा है, जिसमें बहुत संघर्ष है। किसी भी समाचार का महत्व तब तक है जब तक उसका समाधान न हो जाए। देश के विकास के लिए ग्रामीण विकास जरूरी है।” उन्होंने सोशल मीडिया और यूट्यूब के इस दौर में खबरों को प्रमाणित करके प्रसारित करने की भी अपील की।
विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के चेयरमैन रामनाथ सिंह ने कहा कि ईश्वर हर व्यक्ति की काबिलियत के अनुसार कार्य तय करता है। “पत्रकार समाज का आईना हैं। वे छोटी-बड़ी सभी खबरें शासन-प्रशासन तक पहुंचाकर जन समस्याओं को सामने लाते हैं। संघर्षशील पत्रकारिता में जोखिम अवश्य है।” Muzaffarnagar News
प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि कार्य करने में कठिनाइयां अवश्य आती हैं, लेकिन उनका सामना करने के लिए साहस होना चाहिए। “अपनी कलम में निष्पक्षता रखकर कार्य करें। एक पक्ष को भारी और दूसरे को हल्का करके खबरें न लिखें। जब भी कलम चले, सही दिशा में चले।”
वहीं प्रदेश महामंत्री डॉ. नरेश पाल ने कहा कि पत्रकारों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सीतापुर और मध्यप्रदेश में पत्रकारों की हत्या तथा बिहार में पत्रकारों की पिटाई जैसी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पत्रकारों को सशक्त करना समय की मांग है। “पत्रकारों की आय आजीविका चलाने के लिए पर्याप्त नहीं है। अपने कारोबार के साथ-साथ पत्रकारिता के लिए समय निकालना एक बड़ी चुनौती है।” Muzaffarnagar News
गोष्ठी में सर्वसम्मति से यह बात सामने आई कि ग्रामीण पत्रकारिता देश के विकास की रीढ़ है, लेकिन इसमें संघर्ष और जोखिम भी बराबर हैं। ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा, सशक्तिकरण और आर्थिक मजबूती के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
इस संगोष्ठी में मुज़फ्फरनगर जनपद के खतौली, बुढ़ाना, पुरकाजी, मीरापुर, जानसठ, मोरना, भोपा, ककरौली, चरथावल, सिसौली, शाहपुर आदि जगहों के सैकड़ों पत्रकारों ने भाग लिया। Muzaffarnagar News
यह भी पढ़ें:– सेल्समैन पर कम पेट्रोल देने का आरोप, हंगामा