लोगो की जेब पर ‘डाका’ डाल रहे स्टाम्प विक्रेता, जिम्मेदार खामोश

Kairana News
Kairana News: लोगो की जेब पर 'डाका' डाल रहे स्टाम्प विक्रेता, जिम्मेदार खामोश

सबकुछ जानते हुए मामले की ओर से आंखे मूंदे हुए है कैराना सब-रजिस्ट्रार

  • ओवर रेटिंग से स्टाम्प क्रेताओं को उठाना पड़ रहा नुकसान

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कैराना में स्टाम्प विक्रेता ओवर रेटिंग से लोगो की जेब पर डाका डाल रहे है, जिससे संपत्तियों की खरीद-फरोख्त समेत दूसरे कामों के लिए स्टांप खरीदने वालों को आर्थिक चपत लग रही है। स्टाम्प विक्रेताओं की मनमानी से वाकिफ होने के बावजूद उप-निबंधक मामले की ओर से आंखे मूंदे हुए है।

कैराना कचहरी में आजकल स्टाम्प वेंडर्स की मनमानी चरम सीमा पर है। स्टाम्प विक्रेता ग्राहकों से मनमाफिक रेट वसूल रहे है, जिसके चलते स्टाम्प खरीदारों को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है। जब से सरकार ने ई-स्टांप योजना शुरू की है तब से स्टाम्प विक्रेताओं को लूट-खसोट की खुली छूट मिल गई है। कचहरी परिसर में बैठे विक्रेता स्टांप पेपर को निर्धारित रेट से काफी महंगा बेच रहे है।

10 रुपये से 150 रुपये तक प्रति स्टाम्प ओवर रेट वसूल रहे वेंडर्स | Kairana News

कैराना कचहरी में बैठे स्टाम्प विक्रेता 10 से 150 रुपये तक प्रति स्टाम्प ओवर रेट वसूल रहे है। यहां दस रुपये का स्टाम्प 20 में, 20 रुपये वाला 30 में, 50 रुपये वाला 60 में तथा 100 रुपये का स्टाम्प 130 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है। इसके अलावा, सम्पत्ति की खरीद-फरोख्त के लिए लगाए जाने वाले 1000 से 15000 रुपये कीमत वाले स्टाम्प पर 100 से 150 रुपये प्रति हजार रुपये वसूली की जा रही है।

बैनामों समेत विभिन्न कार्यों के लिए पड़ती है स्टाम्प की आवश्यकता

स्टाम्प पेपर की आवश्यकता आम आदमी को विभिन्न कार्यों के लिए पड़ती है, जिसमें जन्म प्रमाण-पत्र, एडमिशन, बिजली कनेक्शन, पासपोर्ट सत्यापन, नाम परिवर्तन, गैस कनेक्शन, बैंक ऋण आदि शामिल है। इसके अलावा, सम्पत्ति के खरीद-फरोख्त के लिए भी शासन की ओर से स्टाम्प ड्यूटी की व्यवस्था है।

कैराना कचहरी में करीब 20 स्टाम्प विक्रेता है, जो प्रशासन की ओर से स्टाम्प विक्रय करने हेतु लाइसेंस जारी करके अधिकृत किये गए है। इसी लाइसेंस की आड़ में स्टाम्प विक्रेता ग्राहकों की जेब काटने में जुटे है। शनिवार को बैंक ऋण कार्य के लिए कैराना कचहरी में पहुंचे गांव इस्लामपुर घसौली निवासी कुलदीप कुमार को 1290 रुपये के स्टाम्प 1560 रुपये की कीमत में बेचे गए। Kairana News

सब-रजिस्ट्रार की नाक के नीचे हो रही अवैध वसूली

वेंडर्स के द्वारा स्टाम्प खरीदारों से ओवर रेटिंग वसूलने का कार्य उप-निबंधक की नाक के नीचे हो रहा है। वेंडर्स की करतूतों से वाकिफ होने के बावजूद सब-रजिस्ट्रार अपनी आंखे बंद किये हुए है। बताया जा रहा है कि वेंडर्स की लूट-खसोट में सम्बंधित अधिकारियों की हिस्सेदारी होने के चलते नरमी बरती जा रही है। सम्पत्ति की खरीद-फरोख्त के अलावा अन्य कार्यों में इस्तेमाल किये जाने हेतु कैराना कचहरी में बैठे वेंडर्स से रोजाना लाखों रुपये के स्टाम्प खरीदे जाते है, जिनसे वेंडर्स ओवर रेट के तौर पर मोटा पैसा वसूल रहे है।

वसूले गए इस पैसे में सम्बंधित अधिकारियों की ‘पत्ती’ भी तय होती है। वहीं, मामले के सम्बंध में सब-रजिस्ट्रार कैराना सुयश भारती के मोबाइल नंबर पर दो बार कॉल की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नही की। उधर, तहसीलदार अर्जुन चौहान ने स्टाम्प की ओवर रेटिंग पर कार्यवाही कराए जाने की बात कही है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– दिल्ली के कालकाजी मंदिर में युवकों ने की सेवादार की पीट-पीटकर हत्या