जिले में 571 एमएम बारिश दर्ज
Rajasthan Weather Update: हनुमानगढ़ (हरदीप सिंह/सच कहूँ न्यूज)। जिले में पिछले कुछ दिन से जारी बारिश का दौर रविवार रात व सोमवार को भी जारी रहा। जिला मुख्यालय पर लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जलभराव से सड़कें नदियां के रूप में तब्दील हो गईं। इससे यातायात बुरी तरह से बाधित हुआ। शहर की अधिकतर सड़कें पानी में डूबी रहने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। Rajasthan Weather
जिले में कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश हुई। बारिश के बाद जिला मुख्यालय पर जिला कलक्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक कार्यालय, महिला थाना, जिला उपभोक्ता आयोग, सीओ सिटी, डीएसटी और होमगार्ड कार्यालय सहित कई सरकारी कार्यालय चारों तरफ से तीन-तीन फीट तक पानी भरने से जलमग्न हो गए। अण्डरपास भी पानी से लबालब रहे। जिला कलक्ट्रेट के नजदीक पानी भरने से झुग्गी-झोंपड़ियों में रहने वाले ढोली समाज के परिवारों को पूरी रात बरसाती पानी में ही गुजारनी पड़ी। बरसाती पानी से घरेलू सामान को भी नुकसान पहुंचा। निचले इलाकों में जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भारी वर्षा की चेतावनी जारी होने के बाद रह-रह कर हो रही बारिश
भारी वर्षा की चेतावनी जारी होने के बाद रह-रह कर हो रही मानसून की बारिश को देखते हुए नगर परिषद के कर्मचारी दिनभर पानी की निकासी में जुटे रहे। लगातार हो रही बारिश अब निचले इलाकों में तबाही मचा रही है। जंक्शन के खुंजा में बारिश से करीब आधा दर्जन मकानों की छतें गिर गईं। एक मकान की छत गिरने से वृद्ध पति-पत्नी मलबे के नीचे दब गए। गनिमत रही कि आसपास के लोगों ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
इसी प्रकार जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव मक्कासर में निचले इलाकों में रहने वाले कई परिवारों को बरसाती पानी भरने से अपने घर खाली करने पड़े। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से प्रभावित परिवारों का सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं खरीफ की फसलों को नुकसान होने की आशंका के चलते किसान चिंतित हैं।
जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण | Rajasthan Weather
जिले में भारी वर्षा को देखते हुए जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने रविवार को रात 2 बजे जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने जंक्शन के कलक्ट्रेट के सामने पंप हाउस, सिविल लाइन, लाल चौक, हाऊसिंग बोर्ड, जंक्शन बाजार क्षेत्र, टाउन पंप स्टेशन का निरीक्षण कर त्वरित जलनिकासी का जायजा लिया। डॉ. यादव ने रात 2 बजे कलक्ट्रेट परिसर में स्थित कंट्रोल रूम का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस मौके पर नियुक्त कार्मिकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। मौसम विभाग की ओर से अभी दो-तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
5-6 दिन मध्यम से तेज व भारी बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से सोमवार को जारी किए गए राजस्थान मौसम अपडेट के अनुसार वर्तमान में उत्तर-पश्चिम पश्चिमी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है तथा मानसून ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति से गुजर रही है। पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 5-6 दिन मध्यम से तेज व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में 2-4 सितम्बर को गिरावट होने की संभावना है। आगामी 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके असर से दक्षिणी भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में 4 से 7 सितम्बर के दौरान पुन: बढ़ोतरी होने की संभावना है।
हनुमानगढ़ में भारी वर्षा दर्ज
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने हनुमानगढ़ जिले में भारी बारिश दर्ज की है। वहीं जिला कलक्ट्रेट कार्यालय से सोमवार सुबह प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 571 एमएम बारिश दर्ज की गई। नोहर तहसील के गांव फेफाना में सर्वाधिक 110 एमएम बारिश हुई। इसी प्रकार हनुमानगढ़ में 59 एमएम, डबलीराठान में 33 एमएम, नौरंगदेसर में 14 एमएम, पीलीबंगा में 5 एमएम, गोलूवाला में 6 एमएम, संगरिया में 13 एमएम, ढाबां में 7 एमएम, टिब्बी में 35 एमएम, तलवाड़ा झील में 17 एमएम, रावतसर में 26 एमएम, पल्लू में 67 एमएम, नोहर में 68 एमएम, रामगढ़ में 24 एमएम, खुइयां में 56 एमएम, भादरा में 13 एमएम, छानीबड़ी में 8 एमएम व डूंगराना में 10 एमएम बारिश दर्ज की गई। Rajasthan Weather
NCR Weather Update Today: एनसीआर में अगले 7 दिनों तक लगातार बारिश की चेतावनी, बाढ़ का बढ़ा खतरा