हमसे जुड़े

Follow us

19.2 C
Chandigarh
Sunday, January 25, 2026
More

    UP Expressway News: खुशखबरी, मुजफ्फजरनगर-मेरठ समेत ये हाईवे बनेगा 4 लेन, इन गांवों और शहरों की बदल जाएगी किस्मत

    UP Expressway News
    UP Expressway News: खुशखबरी, मुजफ्फजरनगर-मेरठ समेत ये हाईवे बनेगा 4 लेन, इन गांवों और शहरों की बदल जाएगी किस्मत

    UP Expressway News: मुज्जफरनगर (अनु सैनी)। यूपी वालों के लिए अच्छी खबर सामने निकल कर आ रही है। सरकार ने 21 राजमार्गों को 14 से 25 मीटर चौड़ा कर चार लेन में विकसित करने का निर्णय ले चुकी है। लोक निर्माण विभाग ने इन राज्य मार्गों का सर्वेक्षण करके शासन को इन्हें चार लेन में तब्दील करने संबंधी प्रस्ताव भेज दिया है। इन राज्य राजमार्गों में तीन वाराणसी व दो राज्य राजमार्ग हरदोई से संबंधित हैं।

    कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर! सैलरी में हो सकता है भारी इजाफा

    फरुर्खाबाद का फतेहगढ़-गुरसहाय गंज मार्ग, लखनऊ का गोसाईगंज-बनी-मोहान मार्ग, उन्नाव का बिलग्राम-उन्नाव-बिलग्राम मार्ग, बुलंदशहर का मुरादाबाद-बुलंदशहर मार्ग, मेरठ का बडौत-मेरठ मार्ग, सोनभद्र का लुंबनी मार्ग, मुरादाबाद का मुरादाबाद-बुलंदशहर मार्ग, संभल का बुलंदशहर मार्ग, मुजफ्फजरनगर का खटीमा मार्ग, चंदौली का कंचनपुर-मधुपुर मार्ग व जौनपुर का प्रयागराज-गोरखपुर मार्ग। योगी सरकार की कोशिश है कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों को चार लेन मार्गों से जोड़ा जाए। वहीं अमेठी के जिला मुख्यालय को चार लेन मार्ग से जोड़ने के लिए जगदीशपुर राज्य राजमार्ग को सात से 22 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इससे सुलतानपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली का सीधा संपर्क अमेठी से हो सकेगा। इसी प्रकार बहराइच भिन्गा सिरसिया चौधरी डीह मार्ग को चार लेन में विकसित किया जाएगा। UP Expressway News