Semicon India 2025: नई दिल्ली। वर्तमान समय में जब विश्व विभिन्न नीतिगत उतार-चढ़ाव और अनिश्चित परिस्थितियों से गुजर रहा है, भारत एक मज़बूत और स्थिर राष्ट्र के रूप में सामने आ रहा है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने मंगलवार को कहा कि भारत आज विकास और विश्वास का प्रतीक बन चुका है। Semicon India
राष्ट्रीय राजधानी स्थित यशोभूमि में आयोजित ‘सेमीकॉन इंडिया 2025’ के उद्घाटन अवसर पर उन्होंने वैश्विक उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से भारत में निवेश करने का आह्वान किया। मंत्री ने कहा कि इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन पूरी तरह पारदर्शी और पेशेवर ढंग से आगे बढ़ाया जा रहा है।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अनिश्चित वैश्विक माहौल के बीच भारत नीति और दृष्टिकोण की स्थिरता के साथ सबसे विश्वसनीय गंतव्य बन रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि से शुरू हुए इस मिशन ने अल्प अवधि में उल्लेखनीय प्रगति की है। Semicon India
वर्तमान में पाँच सेमीकंडक्टर निर्माण इकाइयों पर कार्य चल रहा है
मंत्री ने जानकारी दी कि वर्तमान में पाँच सेमीकंडक्टर निर्माण इकाइयों पर कार्य चल रहा है। इनमें से एक इकाई की पायलट लाइन पूरी हो चुकी है और वहाँ निर्मित पहली मेड-इन-इंडिया चिप प्रधानमंत्री को भेंट की जा चुकी है। शीघ्र ही दो अन्य इकाइयों में उत्पादन प्रारम्भ होने की संभावना है, जबकि शेष इकाइयों के डिज़ाइन कार्य भी गति से चल रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि भारत सेमीकंडक्टर अनुप्रयोग के व्यापक क्षेत्र—पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, उपभोक्ता उपकरण, ऑटोमोबाइल, रक्षा और रणनीतिक प्रौद्योगिकी—में अपने कदम मज़बूती से बढ़ा रहा है। विश्व स्तर पर भारत की साख बढ़ रही है और चिप निर्माण से जुड़े अनेक सहयोगी पहले से ही यहाँ अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।
सेमीकॉन इंडिया 2025 का आयोजन भारत सेमीकंडक्टर मिशन (आईएसएम) और सेमी के संयुक्त तत्वावधान में 2 से 4 सितंबर तक किया जा रहा है। यह सम्मेलन सेमीकंडक्टर क्षेत्र के भविष्य को दिशा देने हेतु वैश्विक नेताओं, नवप्रवर्तकों, शिक्षाविदों, नीति निर्माताओं और उद्योग जगत को एक ही मंच पर ला रहा है। इस महत्त्वपूर्ण आयोजन में 48 देशों से आए 2,500 से अधिक प्रतिनिधि, 150 वक्ता (जिनमें 50 वैश्विक हस्तियाँ शामिल हैं), 350 प्रदर्शक तथा कुल मिलाकर 20 हज़ार से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित हो रहे हैं। Semicon India