1,000 से ज़्यादा लोगों की मौत
Sudan landslide 2025: सूडान। पश्चिमी दारफुर क्षेत्र में हुए विनाशकारी भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है। विद्रोही संगठन सूडान लिबरेशन मूवमेंट/आर्मी (एसएलएम) के अनुसार इस हादसे में एक हज़ार से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है, जबकि केवल एक व्यक्ति जीवित बच पाया है। Sudan landslide
एसएलएम ने अपने बयान में कहा कि लगातार कई दिनों से हो रही भीषण वर्षा के बाद रविवार को यह आपदा घटी। मार्रा पर्वत श्रृंखला के तरासिन गाँव में हुए इस भूस्खलन ने पूरे गाँव को मलबे में दबा दिया। प्रारम्भिक जानकारी के आधार पर अनुमान है कि गाँव के लगभग सभी निवासी इस त्रासदी का शिकार हो गए।
विद्रोही संगठन ने बताया कि “भारी और प्रचंड भूस्खलन” ने उस क्षेत्र को भी नष्ट कर दिया है, जो खट्टे फलों के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध था। संगठन ने संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय राहत एजेंसियों से अपील की है कि वे मृतकों के शव निकालने और प्रभावित लोगों की मदद के लिए तत्काल सहयोग करें।
देश में गंभीर मानवीय संकट
उल्लेखनीय है कि सूडान इस समय सेना और अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के बीच चल रहे संघर्ष से जूझ रहा है, जिसने देश को गंभीर मानवीय संकट में डाल दिया है। हालांकि एसएलएम इस संघर्ष से अधिकतर दूर रहा है, लेकिन मार्रा पर्वत क्षेत्र के कुछ हिस्सों पर उसका नियंत्रण है।
दारफुर के गवर्नर मिन्नी मिन्नावी ने इस घटना को “सीमा से परे एक मानवीय त्रासदी” बताया। उन्होंने कहा कि यह आपदा इतनी बड़ी है कि इसे अकेले झेलना संभव नहीं है और अंतरराष्ट्रीय मानवीय संगठनों से तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध किया। गौरतलब है कि दारफुर का बड़ा हिस्सा पहले से ही संघर्ष और असुरक्षा के कारण अंतरराष्ट्रीय राहत एजेंसियों की पहुँच से दूर है। ऐसे में इस आपदा से प्रभावित क्षेत्र तक सहायता पहुँचाना और भी चुनौतीपूर्ण हो गया है। Sudan landslide
Jyoti Malhotra bail plea: जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर आई बड़ी अपडेट