कल से भारी बारिश की संभावना
हनुमानगढ़। जिले की भादरा तहसील के गांवों में गुरुवार को गध्यम से तेज बारिश की गतिविधियां दर्ज की गईं। इससे पहले बुधवार की शाम को भी भादरा तहसील के कई गांवों में बारिश हुई थी। गुरुवार को भादरा तहसील के अनूपशहर, साहुवाला, गुडिया खेड़ा, मेहराना सहित अन्य गांवों में बारिश हुई। जिला मुख्यालय पर भी बादलवाही रही। आसमान में काले बादल मंडराते रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। Hanumangarh Rain
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से गुरुवार को जारी किए गए राजस्थान मौसम अपडेट के अनुसार पूर्वी भारत के ऊपर बना वेल मार्क लो प्रेशर (डब्ल्यूएमएल) कमजोर होकर पुन: कम दबाव के क्षेत्र के रूप में उत्तरी छत्तीसगढ़ व एमपी के ऊपर अवस्थित है। इसके आगामी 24 घंटों में पश्चिमी उत्तर पश्चिम की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। इसके असर से आगामी 3-4 दिन दक्षिण-पूर्वी भागों के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है।
जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में माध्यम से कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने व जोधपुर संभाग में 5 से 7 सितम्बर के दौरान कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। Hanumangarh Rain
Punjab Flood: अब होशियारपुर बाढ़ पीड़ितों की भी कमान डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं ने संभाली