Medicare diagnostic laboratory locked: क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट तहत रजिस्ट्रेशन नहीं, मेडिकेयर डायग्नोस्टिक लैबोरेट्री पर लगा ताला

Hanumangarh News
Medicare diagnostic laboratory locked: क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट तहत रजिस्ट्रेशन नहीं, मेडिकेयर डायग्नोस्टिक लैबोरेट्री पर लगा ताला

डॉक्टर की अनुपस्थिति में कार्मिकों की ओर से 12 सैम्पल लेने पर सीआरएल लैब को नोटिस

Medicare diagnostic laboratory locked:हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने टाउन स्थित दो जांच लैब एवं एक मेडिकल स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण की कार्रवाई के दौरान एक जांच लैब पर अनेक अव्यवस्थाएं पाई गईं। क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट (Clinical Establishment Act) के तहत रजिस्ट्रेशन न होने, अन्य दस्तावेज के न होने एवं मानकों के अनुरुप कार्य न करने पर एक संस्थान को मौके पर ही बंद करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा एक अन्य जांच लैब एवं एक मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि आरसीएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी ने टाउन स्थित मेडिकेयर डायग्नोस्टिक लैबारेट्री का औचक निरीक्षण किया। Hanumangarh News

संस्थान के दस्तावेजों की जांच करने पर लैब संचालक जरनैल सिंह ने बताया कि उन्होंने अभी तक क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है। संस्थान पर लैब टैक्नीशियन सुदेश ढाका मिले, जिन्होंने राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल से डीएमएलटी किया हुआ था। लैब की ओर से बायोमेडिकल वेस्ट का संधारण सही प्रकार नहीं किया जा रहा था। संस्थान की ओर से पाल्यूशन सर्टिफिकेट भी नहीं लिया हुआ था। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि जांच लैब में निर्धारित न्यूनतम मानकों की पूर्ति न होने के कारण जांच लैब के संचालन को तुरन्त प्रभाव से बंद करवाया गया। संचालक को पाबंद किया गया कि जब तक उक्त जांच लैब निर्धारित न्यूनतम मानकों की पूर्ति नहीं करते हैं, तब तक इनका संचालन बंद रहेगा। यदि उक्त लैब/जांच केन्द्र की ओर से बिना पंजीयन के कार्य किया जाता है, तो उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। Hanumangarh News

संचालक-पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर मिले अनुपस्थित

निरीक्षण दल ने टाउन में ही सीआरएल डायग्नोस्टिक का निरीक्षण किया। संस्थान ने क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ था। संस्थान संचालक मौके पर उपस्थित नहीं मिले, जो बाहर गए हुए थे। जांच में पाया गया संचालक और पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर दोनों ही अनुपस्थित थे। दोनों की उपस्थिति में अन्य कार्मिकों की ओर से 12 लोगों की जांच के सैम्पल लिए गए थे। डॉक्टर की अनुपस्थिति में सैम्पल लेने के लिए संस्थान को नोटिस दिए गए हैं। इससे पूर्व मै. किसान मेडिकल स्टोर की भी जांच की गई। संस्थान पर डॉक्टर की पर्ची पर फिजियोथैरेपिस्ट का कार्य करना पाया गया, लेकिन इस कार्य में कोई दवा नहीं दी जाती है। जांच में पाया गया कि मेडिकल स्टोर पर डॉक्टर की पर्ची पर दवा दी जाती है, वहां कोई भी प्रैक्टिस करता हुआ नहीं पाया गया। Hanumangarh News

Rajasthan Rains: अतिवृष्टि से मक्कासर में बिगड़े हालात, पक्के मकान धंसे, मौत के साये में रहने को मजबू…