हमसे जुड़े

Follow us

12.1 C
Chandigarh
Wednesday, January 28, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा जाखल पुलिस ने...

    जाखल पुलिस ने सोने की चेन चोरी के मामले में एक और आरोपी को काबू किया

    Jakhal News
    Jakhal News: जाखल पुलिस ने सोने की चेन चोरी के मामले में एक और आरोपी को काबू किया

    जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना जाखल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सोने की चेन चोरी के मामले में एक और आरोपी तुषार पुत्र रामचंद्र निकम निवासी देवीखिड़ी, जिला सांगली (महाराष्ट्र), हाल किरायेदार जैकबपुरा गुरु गली, मेन सदर बाजार, गुरुग्राम को काबू किया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। इससे पहले भी इसी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। Jakhal News

    थाना जाखल प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20 जुलाई 2023 को दुकानदार दूनीचंद पुत्र सोनीराम निवासी मॉडल टाउन जाखल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह अपनी दुकान गर्ग इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स (ताऊ देवीलाल पार्क के सामने, जाखल) पर बैठा हुआ था। उसी दौरान करीब 35–40 वर्ष का एक व्यक्ति, जिसने पीले रंग की टी-शर्ट और काले रंग का लोअर पहन रखा था, उसकी दुकान पर आया और बिजली का सामान दिखाने को कहा। बातचीत के दौरान वह व्यक्ति दुकानदार से बोला कि वह उसके लड़के का दोस्त है और दुकानदार के गले में पड़ी सोने की चेन जैसी चेन बनवानी है। दुकानदार ने अपनी चेन उतारकर उसे दिखा दी। आरोपी ने चेन देखने के बाद उसे काउंटर पर रख दिया और पंखे दिखाने की बात कही। जब दुकानदार पंखे दिखाने के लिए पीछे गया तो आरोपी काउंटर से करीब 15 ग्राम वजनी सोने की चेन चोरी कर मौके से फरार हो गया। Jakhal News

    यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। शिकायत पर थाना जाखल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा संख्या 111, दिनांक 24 जुलाई 2023, धारा 454, 380 IPC के तहत मामला दर्ज किया। मामले की गहन जांच के बाद पुलिस ने आरोपी तुषार को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। नियमानुसार आगे की जांच जारी है।