विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार

Stock-Markets
Stock Markets: विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार

मुंबई (एजेंसी)। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी जारी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 294.41 अंक की तेजी के साथ 81,012.42 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह गत दिवस के मुकाबले 180.38 अंक (0.22 प्रतिशत) ऊपर 80,898.33 अंक पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 84.55 अंक चढ़कर 24,818.85 अंक पर खुला। यह खबर लिखे जाते समय 61.80 अंक यानी 0.25 फीसदी ऊपर 24,796.10 अंक पर था। आॅटो, रियलिटी, बैंकिंग, फार्मा और तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में ज्यादा लिवाली रही। एफएमसीजी समूह की कंपनियां दबाव में रहीं। सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और इंफोसिस के शेयर बढ़त में थे। वहीं, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनीलिवर में गिरावट रही।