Himachal Pradesh: हिमाचल के कांगड़ा में भारी बारिश से तबाही, मकान ढहे

Himachal Pradesh News
Himachal Pradesh: हिमाचल के कांगड़ा में भारी बारिश से तबाही, मकान ढहे

Himachal Pradesh Rain Update 2025: मंडी/कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार हो रही वर्षा के बाद अब मौसम धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है। मंडी क्षेत्र में पाँच दिन तक हुई मूसलाधार बारिश थमने के बाद आसमान साफ हुआ है और ब्यास नदी का जलस्तर भी घटने लगा है। इससे लोगों को राहत की अनुभूति हुई है। वहीं, भूस्खलन से बाधित चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के लिए प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है। मलबा हटाने का कार्य तेज गति से चल रहा है और झलौगी में फंसे वाहनों को सुरक्षित मंडी की ओर भेजा जा चुका है। Himachal Pradesh News

मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के लिए यलो अलर्ट जारी किया है और आने वाले दिनों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। दूसरी ओर, कांगड़ा जिले के नूरपुर क्षेत्र में वर्षा ने ग्रामीणों के जीवन पर गहरा असर डाला है। गेही लगोड़ पंचायत में कई परिवारों के कच्चे मकान जमींदोज हो गए। पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि अचानक आई बारिश ने उनकी पूरी जमा-पूंजी और सामान नष्ट कर दिया।

एक महिला ने प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई

एक महिला ने बताया कि उसका मकान ढह गया और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी उसे नहीं मिल पाया। उसने 50 हजार रुपये का ऋण लेकर नया कमरा बनाने की कोशिश शुरू की है और प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई है। भाजपा नूरपुर मंडल अध्यक्ष अनूप राणा ने प्रभावित परिवारों से भेंट कर उन्हें मदद का भरोसा दिलाया और प्रशासन से शीघ्र राहत पहुँचाने की अपील की।

इसी बीच, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में सुप्रीम कोर्ट द्वारा हिमालयी क्षेत्रों में हो रही आपदाओं को लेकर दिए गए सुझाव का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अवैध कटान जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन इस बार की आपदा मुख्यतः अत्यधिक वर्षा के कारण आई है, जिसका दायरा पहले से कहीं अधिक रहा है। Himachal Pradesh News

Afghanistan earthquake today: भूकंप के तेज़ झटकों से आज फिर दहशत में लोग, अफ़ग़ानिस्तान का भयावह मंज…