भिवानी जिला के गांव कलिंगा में ओमपाल के परिवार को दी 12 लाख की सहायता राशि

Bhiwani News
Bhiwani News: भिवानी जिला के गांव कलिंगा में ओमपाल के परिवार को दी 12 लाख की सहायता राशि

2 सितंबर की रात को छत गिरने से ओमपाल की तीन नाबालिग लड़कियों की हो गई थी मौत

  • बवानीखेड़ा के विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे उनके भाई राजेश कुमार
  • हादसे में घायल ओमपाम की पत्नी के ईलाज का खर्च वहन करेगी सरकार : एसडीएम महेश कुमार

भिवानी (सच कहूँ न्यूज़)। Bhiwani News: भिवानी जिला के गांव कलिंगा में दो सितंबर की रात को छत के नीचे दबने से हुई तीन नाबालिग लड़कियों की मौत मामले में भिवानी के उपायुक्त साहिल गुप्ता के निर्देशानुसार एसडीएम महेश कुमार शुक्रवार को पीडि़त परिवार के घर पहुंचे। इस मौके पर बवानीखेड़ा के विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे उनके भाई राजेश कुमार की मौजूदगी में एसडीएम महेश कुमार ने परिजनों को प्रदेश सरकार की तरफ से 12 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक भेंट किया। Bhiwani News

इस दौरान सांत्वना देते हुए एसडीएम महेश कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पीडि़त परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक हादसे में घायल ओमपाल व उनकी पत्नी अनीता का इलाज पीजीआई रोहतक में चल रहा है। इलाज का खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भिवानी से स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा अधिकारी भी रोहतक जाकर ओमपाल व उनकी पत्नी अनीता के उपचार के बारे में जानकारी ले रहे हैं।

एसडीएम महेश कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पीडि़त परिवार को हरसंभव आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह 12 लाख रुपए की सहायता राशि राज्य आपदा राहत कोष के तहत प्रदान की गई है, जो कि सीधे पीडि़त परिवार के खाते में जाएगी। प्राकृतिक आपदा के दौरान मृत्यु होने पर एक व्यक्ति के लिए चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि मृतक के आश्रितों को प्रदान की जाती है। उन्होंने मौजूद कलिंगा-खरक व आस पास गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि वे आबादी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति प्रभावित लोगों को गांव में सुरक्षित स्थानों पर आश्रय दें। यदि कहीं आबादी क्षेत्र में अत्यधिक जलभराव है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को दें ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें। Bhiwani News

इस मौके पर बवानीखेड़ा के विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि के प्रतिनिधि उनके भाई राजेश कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार इस दर्दनाक घटना से त्रस्त ओमपाल के साथ खड़ी है। उन्होंने कि इस दुख की घड़ी में ओमपाल की हर संभव अधिक से अधिक मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसी भी प्रकार की आपदा की घड़ी में पीडि़त लोगों के साथ खड़ी रहती है। उन्होंने साधन संपन्न लोगों से भी पीडि़त परिवार की मदद करने की अपील की है।

इस दौरान मौजूद कलिंगा सवाई पाना के सरपंच रणबीर सिंह, राजू पाना सरपंच प्रतिनिधि रमेश, अमरू पाना सरपंच सोनू शर्मा, 12-धामाण खाप प्रधान ऋषि पाल सहित अन्य लोगों ने पीडि़त परिवार को प्रदान की गई सहायता राशि का प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें:– सरकार हर पल बाढ़ पीड़ितों के साथ – डीडी शर्मा और सीएम कोऑर्डिनेटर तुषार सैनी