Ganesh immersion accident: हासन में गणेश विसर्जन दुर्घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने किया बड़ा ऐलान

Karnataka News
Karnataka Accident: कर्नाटक में बड़ा हादसा, प्रधानमंत्री मोदी ने किया बड़ा ऐलान

Ganesh immersion accident: हासन (कर्नाटक)। हासन जिले के मोसाले होसाहल्ली में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान शुक्रवार की रात बड़ा हादसा घटित हो गया। एक अनियंत्रित ट्रक श्रद्धालुओं की भीड़ में घुस गया, जिससे आठ लोगों की मृत्यु हो गई तथा बीस से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार केआईएमएस अस्पताल में जारी है। Karnataka News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।

केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने घटना को “भयानक और अक्षम्य” बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने इसे “अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए राज्य सरकार से घायलों को सर्वोत्तम निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने की अपील की।

घटना के समय जुलूस में बड़ी संख्या में युवक-युवतियां सम्मिलित थे। पुलिस प्रशासन ने बताया कि हादसा शुक्रवार शाम लगभग सवा आठ बजे हुआ। जिला प्रशासन की ओर से मृतकों के परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने तथा घायलों के उपचार हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। Karnataka News