Hazaribagh Naxalite encounter: हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले में सोमवार सुबह पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी। बरकट्ठा–गोरहर थाना क्षेत्र के पनतीतरी जंगल में हुई मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली सहदेव सोरन उर्फ प्रवेश समेत तीन माओवादी मारे गए। सहदेव पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। Hazaribagh Encounter
पुलिस मुख्यालय ने पुष्टि की है कि मारे गए नक्सलियों में 25 लाख का इनामी और भाकपा माओवादी संगठन की झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य रघुनाथ हेम्ब्रम तथा 10 लाख का इनामी वीर सेन गंझू भी शामिल हैं। मुठभेड़ स्थल से तीन एके-47 राइफल बरामद की गईं। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
बीते दो दिनों में यह झारखंड पुलिस की दूसरी बड़ी सफलता है। इससे पहले पलामू जिले के मनातू जंगल में टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के साथ मुठभेड़ में पाँच लाख का इनामी मुखदेव यादव ढेर किया गया था। वहीं, 7 सितंबर को पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा क्षेत्र में दस लाख का इनामी माओवादी अमित हांसदा मारा गया था, जो दर्जनों वारदातों में वांटेड था।
आँकड़ों के अनुसार, वर्तमान में झारखंड में लगभग 100 से 150 माओवादी सक्रिय हैं, जिनमें 58 पर अलग-अलग इनाम घोषित है। पुलिस की वांटेड सूची में भाकपा माओवादी के 13 बड़े नाम शामिल हैं, जिनमें मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी और असीम मंडल पर एक-एक करोड़ का इनाम घोषित है। झारखंड पुलिस और केंद्रीय बल राज्य को मार्च 2026 तक नक्सल-मुक्त बनाने के लक्ष्य के तहत अभियान चला रहे हैं। जनवरी से अब तक 28 नक्सली मारे जा चुके हैं। Hazaribagh Encounter
Hyderabad Weather: हैदराबाद में भारी बारिश से मचा हाहाकार, एक की मौत, तीन लापता