गृह मंत्री से महापौर दयाल की भेंट, गाजियाबाद की स्वच्छता और विकास को लेकर दिया आश्वासन

Ghaziabad
Ghaziabad गृह मंत्री से महापौर दयाल की भेंट, गाजियाबाद की स्वच्छता और विकास को लेकर दिया आश्वासन

नई दिल्ली/गाजियाबाद (सच कहूँ /रविंद्र सिंह)। हॉट सिटी में शुमार शहर गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल ने हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात की, जिसमें शहर से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। महापौर ने नगर निगम की योजनाओं, भूमि कब्जों की समस्या एवं सफाई‑स्वास्थ्य से जुड़ी पहलों की जानकारी दी, तथा गृह मंत्री द्वारा कार्यों की सराहना की गई।

प्रमुख बिंदुओं पर हुई चर्चा,अमित शाह ने महापौर को किया प्रोत्साहित

महापौर सुनीता दयाल ने गृहमंत्री अमित शाह को बताया कि गाजियाबाद नगर निगम विभिन्न विकास योजनाओं पर काम कर रहा है, जिनमें भूमि खाली कराने/कब्जे हटाने की प्रक्रिया भी शामिल है। स्वच्छ और स्वास्थ‑वर्धक वातावरण बनाए रखने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा हुई। अमित शाह ने महापौर को प्रोत्साहित किया और कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना, शहर को साफ‑सुथरा रखें, और विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करना महत्वपूर्ण है।

महापौर ने निगम के जरिए जारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी

महापौर ने बताया कि हमारी प्रमुखता में, कब्जे हटाने की अभियान में तेजी लाना।नगर निगम क्षेत्र में सफाई, नालों -नालियों की मरम्मत एवं जल निकासी की व्यवस्था सुधारना।जनसुविधाओं को बेहतर करना एवं विकास कार्यों को जनता के बीच दृश्य बनाना शामिल है। इस मुलाकात के बाद गाजियाबाद नगर निगम प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में कामों में और अधिक पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, नागरिकों से अपेक्षा है कि वे भी स्वच्छता एवं स्थानीय विकास में सहभागी भूमिका निभाएँ।