मोबाइल फोन व पर्स छीनकर भागे, पांच जनों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा
हनुमानगढ़। बाइक पर सवार होकर आए बदमाश प्रवृत्ति के करीब आधा दर्जन लोगों ने दुकान से घर लौट रहे युवक के साथ मारपीट की। उसे जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए और खेतों में ले जाकर लाठी-डन्डे बरसाए। मारपीट में चोटें लगने से युवक बेहोश हो गया। इसके बाद हमलावर उसे एक जगह पटक कर उसका मोबाइल फोन व नकदी भरा पर्स छीनकर भाग गए। युवक को किसी राहगीर ने अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में पांच जनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार पुरखाराम (53) पुत्र ईशरराम नायक निवासी वार्ड 30, चक 15 एचएमएच, नत्थूनगर, टाउन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह मेहनत-मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। उसका पुत्र राजू कोहला में टाइल्स की दुकान पर कार्य करता है। 13 सितम्बर की शाम 7.30 बजे उसका पुत्र राजू दुकान पर कार्य खत्म कर घर लौट रहा था। रास्ते में नहर के पास उन्हीं के मोहल्ले में रहने वाले खेतराम, सुरेन्द्र, बुधराम, दीपू, कालू वगैरा तीन बाइक पर सवार होकर आए और उसके पुत्र को कहा कि हमारे साथ चल लेकिन उसके पुत्र ने मना कर दिया। इस पर इन सभी ने उसके पुत्र राजू के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके पुत्र के साथ आ रहे मोनू ने उसे गांव कोहला में पहुंचकर सूचना दी।
जब वह व मोनू वापस आए तो जबरदस्ती राजू को जबरन बाइक पर बीच में बैठाकर रामसरा नहर की तरफ खेतों में ले गए। वहां ले जाकर उसके पुत्र के साथ लाठी-डन्डों से मारपीट की और मोबाइल फोन व जेब में रखा पर्स छीन लिया। पर्स में मजदूरी के 12 हजार रुपए थे। इसके बाद खेतराम वगैरा उसके पुत्र राजू को बेहोशी की हालत में अश्वनी स्कूल के पास पटक कर चले गए। तभी वहां से जा रहे किसी व्यक्ति ने उसके पुत्र राजू को अस्पताल भिजवाया। राजू सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन है।
पुरखाराम के अनुसार खेतराम वगैरा ने गैंग बना रखी है। गैंग के सदस्य आए दिन लोगों से मारपीट कर छीनाझपटी की वारदातें करते रहते हैं। पूर्व में इनके खिलाफ कई मुकदमे चल रहे हैं। इन लोगों ने राजू के छोटे भाई को जान से मारने की धमकी दी है और कहा कि केस किया तो जिंदा नहीं छोड़ेंगे। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई सत्यनारायण को सौंपी है। Hanumangarh News
दुकानदार के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर भागा युवक
हनुमानगढ़। कपड़े खरीदने के बहाने क्लॉथ एम्पोरियम की दुकान में घुसा युवक दुकानदार के हाथ में पकड़ा मोबाइल फोन छीनकर भाग गया। यह वारदात टाउन में चुंगी नम्बर छह के नजदीक हुई। दुकानदार की रिपोर्ट के आधार पर टाउन पुलिस थाना में युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार पूर्णचन्द (23) पुत्र विजय सिडाना निवासी वार्ड 22, किरयाना भवन रोड, टाउन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह चुंगी नम्बर छह के पास विजय क्लॉथ एम्पोरियम के नाम से कपड़े का व्यवसाय करता है। Hanumangarh News
रविवार की शाम करीब 4.35 बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था। उसी समय कालू बाजीगर पुत्र बलदेव बाजीगर निवासी सेक्टर 12, कब्रिस्तान के पीछे, जंक्शन दुकान पर आया और कपड़ा दिखाने को कहा। वह जब कालू को कपड़े दिखा रहा था तो कालू ने उसके हाथ में पकड़ा मोबाइल फोन छीन लिया और भाग गया। पुलिस ने कालू बाजीगर के खिलाफ छीनाझपटी के आरोप संबंधी धारा के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल वीरसिंह के सुपुर्द की है।