तेरापंथ युवक परिषद का रक्तदान शिविर
Blood Donation Camp: हनुमानगढ़। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से पूरे विश्व में 121 देशों में चलाए जा रहे मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अभियान के क्रम में बुधवार को तेरापंथ युवक परिषद की ओर से जंक्शन स्थित व्यापार संघ धर्मशाला में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया। आयोजकों की ओर से रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। आंचलिक समिति महामंत्री ऋषभ जैन ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्त ऐसी चीज है जो न पैसे से ली जा सकती है और न ही मशीन से बन सकती है। Hanumangarh News
यह सिर्फ मानव के शरीर में ही बनता है। इसलिए समय-समय पर रक्तदान करें ताकि किसी जरूरतमंद मरीज के इलाज में मदद हो सके। उन्होंने कहा कि रक्त की जरूरत को ध्यान में रखते हुए तेरापंथ युवक परिषद की ओर से पिछले कई सालों से रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। पिछले साल पूरे देश में आयोजित शिविरों में ढाई लाख यूनिट रक्त संग्रहित हुआ था।
वहीं 2023 में 1 लाख 70 हजार यूनिट रक्त संग्रहित हुआ जो विश्व रिकॉर्ड है। अगर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद 2030 तक हर साल इन शिविरों का आयोजन करती है तो उम्मीद है कि पूरे देश में वर्तमान में चल रही रक्त की कमी को काफी हद तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस मौके पर आंचलिक अध्यक्ष प्रकाश जैन, पूर्व आंचलिक अध्यक्ष सुरेन्द्र कोठारी सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। Hanumangarh News