बाल सुरक्षा विभाग की टीम ने की स्कूल बसों की चैकिंग, काटे चालान

Sunam Udham Singh Wala
Sunam Udham Singh Wala: स्कूल बसों की चेकिंग करते निर्मल कौर व अन्य। छाया: कर्म थिंद

सुनाम उधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। Sunam Udham Singh Wala: डिप्टी कमिश्नर आईएएस राहुल चाबा के निर्देशों पर सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत सुनाम में अकाडिया स्कूल, श्री आत्मा वल्भ स्कूल और श्री सूरज कुंड सर्व-हितकारी विद्या मंदिर स्कूल सुनाम सहित अन्य कई स्कूलों में ट्रैफिक पुलिस सुनाम द्वारा इंचार्ज एएसआई निर्भय सिंह और बाल सुरक्षा विभाग की श्रीमती निर्मल कौर द्वारा स्कूल बसों की चेकिंग की गई।

उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान अधूरे दस्तावेज वाली बसों के चालान किए गए और कुल 35 बसों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सही पाई गई बसों को भी हिदायत दी गई कि स्कूल बच्चों की सुरक्षा के लिए सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी का इनबिन पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल बसों की सुरक्षा बहुत आवश्यक है। इसलिए वैन में प्राथमिक सुविधाएं जैसे फर्स्ट एड बॉक्स, आग बुझाने यंत्र, कैमरा आदि होना चाहिए। इसके अलावा सरकारी नंबर प्लेट, फिटनेस सर्टिफिकेट आदि सुविधाएं होना अनिवार्य हैं। Sunam Udham Singh Wala

यह भी पढ़ें:– Theft News: सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में अज्ञात चोर ने गवाह की जेब से बीस हजार उड़ाए