164 किलो 755 ग्राम डोडा चुरा पोस्त सहित चार आरोपी काबू

Kaithal News
Kaithal News: सभी नशा तस्कर एंटी नारकोटिक सैल गिरफ्त में।

आरोपियों की ट्रक व गाड़ी जब्त

कैंथल (सच कहूँ न्यूज़) Kaithal News: एंटी नारकोटिक सैल द्वारा थाना सदर क्षेत्र से 4 आरोपियों को काबू किया गया है। जिनके कब्जे से 164 किलो 755 ग्राम डोडा चुरा पोस्त बरामद करके नशा तस्करी में प्रयुक्त ट्रक व गाड़ी जब्त कर ली गई। प्रेस वार्ता दौरान जानकारी देते हुए डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया की एंटी नारकोटिक सैल टीम को जानकारी मिली कि गांव चाणचक निवासी माडू राम, करीमनगर (चिचडवाला) पंजाब निवासी मनजीत सिंह काफी समय से नशीला पदार्थ डोडा चुरापोस्त बेचने का काम करता है। जो मध्यप्रदेश से डोडा चुरापोस्त ट्रको में मंगवाते हैं तथा पंजाब क्षेत्र के सुनसान रास्तों से अपनी गाड़ी में ले जाते हैं। दोनों गांव खरंका की तरफ से गाड़ी में आएगे। जिनको पंजाब हरियाणा राज्य के सीमा क्षेत्र में तलाश करके उनसे भारी मात्रा में डोडा चुरापोस्त सहित काबू किया जा सकता है।

इसके बाद पुलिस टीम गांव संगतपुरा पहुंची , जहां एक ट्रक व एक स्विफ्ट गाड़ी खड़ी दिखाई दी। स्विफ्ट गाड़ी के पास जाकर देखा तो 2 नौजवान लड़के एक प्लास्टिक कट्टे को पकड़े हुए थे। जिनको पुलिस टीम द्वारा काबू कर लिया गया। जिनकी पहचान चाणचक निवासी माडू राम, करीमनगर (चिचडवाला) पंजाब निवासी मनजीत सिहं के रुप में हुई। उसके बाद ट्रक चालक गणेशपुरा जिला अगर मालवा मध्य प्रदेश निवासी मुकेश सोनिया व गांव रामपुरिया जिला झालावाड राजस्थान निवासी कमल सिंह को भी काबू कर लिया गया। Kaithal News

तलाशी दौरान 6 प्लास्टिक कट्टो से 164 किलो 755 ग्राम डोडा चुरापोस्त बरामद हुआ। उपरोक्त चुरापोस्त आरोपी माडु व मंजीत द्वारा आरोपी मुकेश व कमल की मार्फत मध्य प्रदेश से मंगवाया गया था। जो उक्त स्थान पर ट्रक में से नशीला पदार्थ के कट्टे अपनी गाड़ी में रख रहे थे, जिनको उसी समय पुलिस द्वारा काबू किया गया है। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज करके सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा गाड़ी व ट्रक को जब्त कर लिया गया। आरोपी माडु पर पहले भी मामला दर्ज है। सभी आरोपी बुधवार को अदालत में पेश किए गये।

यह भी पढ़ें:– कैथल जिले के करीब 11 हजार किसानो ने 89 हजार एकड़ फसल का ई क्षतिपूर्ति पोर्टल पर करवाया पंजीकरण