हनुमानगढ़। न्यू राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी एक महिला ने अपने ही मोहल्ले के एक व्यक्ति पर घर के बाहर आकर पिस्तौल से फायर करने एवं गोली मारकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में महिला ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज करवाने के लिए जंक्शन पुलिस थाना में परिवाद प्रस्तुत किया। विमला पत्नी ठाकर राम सोनी निवासी न्यू राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जंक्शन ने बताया कि उनके मोहल्ले में रहने वाला विक्रम जाट बदमाश प्रवृत्ति का है जो आए दिन उसे, उसके पुत्र सत्यम, दीपक को जान से मारने की धमकी देता है। Hanumangarh News
गुरुवार की रात्रि करीब नौ बजे विक्रम अपने साथ तीन अन्य व्यक्तियों को लेकर उसके घर के आगे आया। इनके हाथों में धारदार हथियार कापा, बरछी थे। यह चारों उसके घर के आगे आकर जोर-जोर से गालियां निकालने लगे एवं धमकी दी कि तीनों मां-बेटे घर से बाहर निकलो, एक-एक को जान से मारेंगे। वह एवं उसके पुत्र डर गए एवं घर से बाहर नहीं निकले। उसके बाद देर रात्रि करीब 11.15 बजे विक्रम एवं इसके साथ एक अन्य व्यक्ति कार में सवार होकर आए। विक्रम के हाथ में पिस्तौल था।
न्यू राजस्थान हाउसिंग बोर्ड का मामला, थाना में परिवाद प्रस्तुत
विक्रम कार से बाहर निकला एवं उसके घर के आगे पिस्तौल से दो-तीन फायर किए एवं गालियां निकालते हुए धमकी दी कि जितना बचना है बच लो, घर से बाहर निकलते ही गोली मारकर तीनों को जान से मारेंगे। विमला के अनुसार विक्रम एवं विक्रम की पत्नी शातिर किस्म के हैं जो उससे एवं उसके पुत्रों के साथ रंजिश रखते हैं। पूर्व में भी कई बार उन पर जानलेवा हमला कर चुके हैं। उसे एवं उसके पुत्रों को इनसे जान-माल का खतरा बना हुआ है। अगर उनके साथ कोई भी अनहोनी होती है तो उसके जिम्मेवार विक्रम वगैरा होंगे। विमला ने विक्रम वगैरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। Hanumangarh News