HTET Result: एचटेट परीक्षा का परिणाम को लेकर चेयरमेन डॉ. पवन ने दी बड़ी जानकारी

HTET Result
HTET Result: एचटेट परीक्षा का परिणाम को लेकर चेयरमेन डॉ. पवन ने दी बड़ी जानकारी

HTET Result: भिवानी सच कहूँ/इन्द्रवेश । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि बोर्ड द्वारा ली गई एचटेट परीक्षा का परिणाम 30 सितंबर तक घोषित किए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि परिणाम जारी करने को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा किया गया है, ताकि विद्यार्थियों को अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े। शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन शर्मा भिवानी के हनुमान ढाणी स्थित एक बोर्ड कर्मचारी के निवास स्थान पर चाय के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने परिणाम और आगामी परीक्षाओं से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने कहा कि डीएड तथा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कंपार्टमेंट परीक्षाएं सितंबर माह से शुरू होंगी।

उन्होंने कहा कि बोर्ड विद्यार्थियों और अभिभावकों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रहा है। सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से प्रयासरत हैं। विद्यार्थियों से अपील की गई कि वे परीक्षा परिणाम को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें और आधिकारिक वेबसाइट से ही प्रमाणिक जानकारी प्राप्त करें। चेयरमैन ने विश्वास जताया कि परिणाम घोषित होते ही विद्यार्थियों के सामने आगे की पढ़ाई और करियर की राहें खुलेंगी। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेहनत और धैर्य ही सफलता की कुंजी है।