Delhi: नाबालिग ने ली मासूम की जान, वजह कर सकती है हैरान

Bihar Crime News
Sanketik photo

Anand Parbat child murder: दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के आनंद पर्वत क्षेत्र में हुई मासूम की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। खुलासे में सामने आया है कि यह दिल दहला देने वाली वारदात किसी बड़े अपराधी ने नहीं, बल्कि महज़ 15 वर्षीय किशोर ने बदले की नीयत से की थी। Delhi News

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने पड़ोस में रहने वाले तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण कर उसे रामजस पार्क के जंगलनुमा हिस्से में ले जाकर पहले पत्थर से हमला किया और फिर लगभग तीस फुट ऊँची चट्टान से नीचे धकेल दिया। गंभीर रूप से घायल मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

घटना 17 सितंबर की शाम की है। मृतक बच्चे की माँ ने थाने में शिकायत दी थी कि उनका पुत्र ट्यूशन से लौटने के बाद अचानक लापता हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित कर जाँच प्रारम्भ की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर यह स्पष्ट हुआ कि गुमशुदा बच्चा अंतिम बार अपने पड़ोसी किशोर के साथ देखा गया था।

संदेह गहराने पर पुलिस ने किशोर को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसी दिन दोपहर में उसने मकान मालिक की मोटरसाइकिल चोरी कर बाहर खड़ी कर दी थी। पीड़ित परिवार ने इसकी जानकारी मकान मालिक तक पहुँचा दी। इससे नाराज़ होकर आरोपी के पिता ने उसे डाँटा और पीटा। अपमानित महसूस कर किशोर ने उसी शाम मासूम बच्चे को निशाना बनाया और घातक हमला कर बदला लेने का प्रयास किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी दसवीं तक पढ़ाई करने के बाद स्कूल छोड़ चुका है और पहले भी परिवारिक विवादों को लेकर दोनों परिवारों में तनाव रहा है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर किशोर को न्यायिक प्रक्रिया के हवाले कर दिया है। घटनास्थल से अपराध से जुड़ी सामग्री भी जब्त कर ली गई है। Delhi News