हनुमानगढ़। टिब्बी थाना क्षेत्र के गांव कमरानी में रात्रि को सूने पड़े मकान में घुसे अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेवरातों के अलावा बर्तन व कपड़े चोरी कर ले गए। उसी रात्रि को एक अन्य मकान में भी चोरी की वारदात हुई। इस संबंध में टिब्बी पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार लाभसिंह (52) पुत्र मोहरसिंह निवासी वार्ड चार, गांव कमरानी ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका रिहायशी मकान ग्राम कमरानी के वार्ड चार में है। वर्तमान में वह बच्चों को पढ़ाने के लिए हनुमानगढ टाउन में रह रहा है। Hanumangarh News
रविवार की सुबह सहदेव कड़वासरा ने बताया कि मेरे घर में भी चोरी हुई है तथा आपके घर के ताले टूटे पड़े हैं। इस पर उसने आकर देखा तो उसके घर के ताले टूटे हुए थे। पेटी में रखा सोने को एक सैट व चांदी के 2 सैट, गले की सोने की एक चैन, पीतल, बर्तन, पहनने-ओढ़ने के कपड़े गायब थे। यह सामान कोई अज्ञात व्यक्ति पेटी, संदूक व कमरों के लगे ताले तोड़कर चुरा ले गए। पुलिस ने बीएनएस की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई प्रकाश चन्द स्वामी के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News