‘तीन दिन के अंदर बाजार से हटा ले अतिक्रमण, वरना होगी कार्यवाही’

Kairana News
Kairana News: 'तीन दिन के अंदर बाजार से हटा ले अतिक्रमण, वरना होगी कार्यवाही'

आगामी त्योहारों के मद्देनजर कोतवाली में आयोजित बैठक के दौरान एसडीएम ने अस्थाई अतिक्रमण को लेकर दी चेतावनी

  • पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगो से की आपसी प्रेम व सौहार्द के साथ में त्योहार मनाने की अपील

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: आगामी त्योहारों के मद्देनजर कोतवाली प्रांगण में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। इस दौरान एसडीएम निधि भारद्वाज ने व्यापारियों से तीन दिन के भीतर दुकानों के सामने किये गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाये जाने का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही, अमल न करने पर कार्यवाही के लिए चेताया है। वहीं, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगो से आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ में त्योहार मनाने की अपील की है।

सोमवार को कोतवाली प्रांगण में एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आहूत की गई, जिसमें नगर के व्यापारी, सभासद एवं ग्राम प्रधान समेत अनेकों गणमान्य लोग शामिल हुए। इस दौरान कस्बे के बाजारों में लगने वाले जाम की समस्या को लेकर अधिकारी काफी गम्भीर नजर आए। एसडीएम ने बैठक में मौजूद व्यापारियों को तीन दिन के भीतर दुकानों के सामने किये गए अतिक्रमण को स्वयं हटाने के निर्देश दिए है। साथ ही, अमल न करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी है। Kairana News

उन्होंने कहा कि ई-रिक्शाओं की वजह से भी कस्बे में जाम की स्थिति पैदा होती है। इसलिए ई-रिक्शाओं के लिए भूमि चिन्हित करके अलग स्टैंड की व्यवस्था कराई जाएगी। एसडीएम ने रेहड़ी-ठेली चालकों को भी विचार-विमर्श के पश्चात पूर्व में आवंटित सराय की भूमि पर शिफ्ट कराए जाने की बात कही है। सीओ श्यामसिंह ने कहा कि त्योहारों का सीजन चल रहा है। अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस तैनात की गई है। कुछ स्थानों पर सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा पूरे जनपद में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए जा चुके है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकरों को उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित नियमों के तहत ही इस्तेमाल किया जाए। निर्देशों की अवहेलना पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नवरात्रों के मद्देनजर मुख्य मार्गों पर खुली मीट की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेगी। प्रभारी निरीक्षक ने त्योहारों को आपसी प्रेम व सौहार्द से मनाए जाने की अपील की है। साथ ही, माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने की चेतावनी दी है। उन्होंने पालिका सभासदों से सुरक्षा के दृष्टिगत नगर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने का अनुरोध किया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– दिव्यांग लड़की के परिजनों को उसकी पेंशन लगवाने के लिए धक्के खाने पर मजबूर