Mission Shakti: एसडीएम ने किया महिला सशक्तिकरण केंद्र का शुभारंभ

Kairana News
Kairana News: एसडीएम ने किया महिला सशक्तिकरण केंद्र का शुभारंभ

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर मिशन शक्ति-5.0 के तहत प्रदेशभर के थानों में महिला सशक्तिकरण केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर स्थानीय कोतवाली परिसर में स्थित महिला हेल्प डेस्क को महिला सशक्तिकरण केंद्र के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है। सोमवार को कोतवाली में आयोजित शांति समिति की बैठक में पहुंची एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज ने रिबन काटकर महिला सशक्तिकरण केंद्र का शुभारंभ किया। Kairana News

एसडीएम ने कहा कि इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना और सशक्त बनाना है। महिला सशक्तिकरण केंद्र पर पीड़ित महिलाओं को काउंसलिंग, मार्गदर्शन तथा संरक्षण जैसी सेवाएं प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर सीओ श्यामसिंह, तहसीलदार अर्जुन चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, अपराध निरीक्षक योगेंद्र सिंह, महिला इंस्पेक्टर पिंकी गोस्वामी, कस्बे की इमामगेट चौकी प्रभारी एसआई राहुल देशवाल, किलागेट चौकी प्रभारी एसआई विनोद राघव आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Mission Chardi Kala: पंजाब सरकार का “मिशन चढ़दी कला” बनेगा बाढ़ पीड़ितों के लिए बड़ी राहत