शॉर्ट सर्किट के कारण गोदाम में लगी आग

Bhiwani News
Bhiwani News: आग लगने से गोदाम में हुए नुकसान का दृश्य।

साढ़े तीन लाख रुपए का हुआ नुकसान

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Bhiwani News: स्थानीय रोहतक गेट स्थित राजपूत धर्मशाला के पीछे एमके लाईटस के गोदाम में सोमवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस आग में दुकान मालिक मनीष के अनुसार इस आग से उन्हें करीबन साढ़े तीन लाख का नुकसान हो गया। आग की सूचना मिलते ही दमकल भी मौके पर पहुंची तथा बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बारे में जानकारी देते हुए गोदाम मालिक मनीष ने बताया कि वे सुबह करीबन साढ़े 10 बजे तक गोदाम पर थे। उसके बाद वे गांव धनाना में नवरात्रि पर आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में लाईटिंग के कार्य के लिए चले गए थे। उन्होंने बताया कि जब वे अपना कार्य कर रहे थे तो किसी पड़ौसी का उनके पास फोन आया तथा गोदाम में आग लगने की सूचना दी। Bhiwani News

जिसके बाद वे भी मौके पर पहुंचे तथा इस दौरान दमकल को फोन भी पड़ौसियों द्वारा किया जा चुका था तथा जब वे गोदाम पर पहुंचे तो उस समय तक दमकम की दो गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पाया जा चुका था। गोदाम मालिक मनीष ने बताया कि उन्हें इस आग में करीबन साढ़े तीन लाख रुपए का नुकसान हो गया। जिसमें उनकी लाईटिंग व सज्जा से संबंधित सामान था। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि उन्हे इस नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजा दिया जाए, क्योंकि उनकी आजीविका इसी कार्य पर निर्भर है। Bhiwani News