‘आई लव मुहम्मद’ के पोस्टर के साथ तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन

Kairana News
Kairana News: 'आई लव मुहम्मद' के पोस्टर के साथ तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन

तहसील मुख्यालय पर पहुंचे मजदूर बेरोजगार एकता मंच के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता

  • कानपुर में मुस्लिम समाज के लोगो के खिलाफ दर्ज मुकदमें का निरस्त करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन-पत्र तहसीलदार को सौंपा

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: मजदूर बेरोजगार एकता मंच के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने ‘आई लव मुहम्मद’ के पोस्टर के साथ में तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कानपुर में मुस्लिम समाज के लोगो के खिलाफ दर्ज मुकदमें को निरस्त करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन-पत्र तहसीलदार कैराना को सौंपा है। Kairana News

सोमवार को मजदूर बेरोजगार एकता मंच के दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामली जिलाध्यक्ष अब्दुल वाजिद सिद्दीकी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने देश की राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन-पत्र तहसीलदार कैराना अर्जुन चौहान को सौंपा। वह ‘आई लव मुहम्मद’ लिखे पोस्टर अपने हाथों में लिए हुए थे। ज्ञापन-पत्र में बताया कि विगत दिनों मिलादुन्नबी के मौके पर कानपुर के अंदर ‘आई लव मुहम्मद’ का बैनर लगाने पर मुस्लिम समाज के 25 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जो संविधान के खिलाफ है।

कुछ असामाजिक तत्वों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से यह मुकदमा दर्ज कराया गया है। देश के संविधान में सभी नागरिकों को अपने-अपने धर्मों को मानने की पूर्ण आजादी है। मुहम्मद साहब मुस्लिम समाज के पैगम्बर है, जिसके चलते उक्त कृत्य से समाज के लोगो के दिलों पर ठेस पहुंची है। ज्ञापन-पत्र में बेकसूर लोगो के विरुद्ध दर्ज मुकदमें को वापिस लिए जाने की मांग की गई है। पत्र पर नौशाद, अंसार, तौसीफ, इरफान, साजिद, बबलू, शहजाद, फारुख, नसीम, आसिफ, मुर्तजा, शमीम, आरिफ आदि के हस्ताक्षर अंकित है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– शॉर्ट सर्किट के कारण गोदाम में लगी आग