प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: हरियाणा सरकार द्वारा 17 सितंबर से गांधी जयंती 02 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाडा मनाया जा रहा है जिसके तहज आज 22 सितंबर 20सी25 को को माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सोनीपत से पंचायत विभाग द्वारा करवाए गए विकास कार्यों योग एंव व्यायामशाला, इंडोर जिम, महिला सांसकृतिक केन्द्र और खेत खलिहान के रास्तों का उद्घाटन किया गया जिसके तहत जिला यमुनानगर में 4 महिला सांस्कृतिक केन्द्र (बहादुरपुर खण्ड प्रताप नगर, गोराबानी खण्ड छछरौली, जोगीवाडा खण्ड छछरौली, खेडी लखा सिंह खण्ड रादौर), 3 इंडोर जिम केन्द्र (मलिकपुर खादर खण्ड प्रताप नगर, बुढेडी खण्ड व्यासपुर, पीरूवाला खण्ड व्यासपुर) और 3 खेत खलिहान (दडवा खण्ड प्रताप नगर, दादुपुर जटान खण्ड छछरौली, माली माजरा खण्ड जगाधरी) के रास्तों का उद्घाटन किया गया। Pratap Nagar News
महिला सांसकृतिक केन्द्रों के निर्माण से महिला सशक्तिकरण को बढावा मिलेगा महिलाएं इकट्ठी होकर के गांव के विकास व अन्य सामाजिक मुद्दों पर विचारो का आदान प्रदान करके समाज एंव गांव के विकास मे अपना योगदान दे पाएंगी।
इंडोर जिम के निर्माण से युवा नशे से दूर रहेंगे और व्यायाम करने से बेहतर स्वास्थय का आनन्द लेंगे साथ ही उनमे खेल भावना भी विकसित होगी और इस तरह कुछ नए खिलाडी तैयार हो पाएंगे जो कल को देश के लिए खेलेंगे।
खेत खलिहान के रास्तों से गांवो की आपसी कनैक्टीविटी बढेगी और गांव के लोगो को खेतों में आने जाने मे सरलता होगी। Pratap Nagar News
यह भी पढ़ें:– पालिका लिपिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज, गिरफ्तारी की तलवार लटकी