Aligarh Highway Accident: अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार और कैंटर की आमने-सामने टक्कर के बाद आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के पाँच लोग जिंदा जल गए। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। Aligarh News
घटना अकराबाद थाना क्षेत्र के गोपी फ्लाईओवर के पास हुई। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी देहात और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। घायल व्यक्ति को तुरंत अलीगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, एटा की ओर से आ रही कार और कैंटर की टक्कर की वजह कार के टायर फटने से हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का ईंधन टैंक फट गया और आग फैल गई। आग इतनी तेज थी कि गाड़ियों के अंदर सवार लोगों को बाहर निकलने का समय नहीं मिला। मृतकों में महिलाओं और बच्चों सहित एक परिवार के सदस्य शामिल हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मृतकों में दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं जिनकी उम्र 5 और 8 साल थी।
स्थानीय लोगों ने हादसे के तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट कर हाईवे पर जाम से बचाव किया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के परिवार की पहचान की जा रही है और पूरी घटना की विस्तृत जांच की जाएगी। Aligarh News