Hanumangarh Crime: बाइक पर दोस्त के साथ घर लौट रहे किशोर की चाकू से वार कर हत्या

Bihar Crime News
Sanketik photo

टाउन में बाइपास स्थित दशहरा ग्राउंड के पास हुई वारदात

Hanumangarh Crime: हनुमानगढ़। बाइक पर दोस्त के साथ घर लौट रहे 17 वर्षीय किशोर की चाकू से वार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना सोमवार रात्रि को टाउन में बाइपास स्थित दशहरा ग्राउंड के पास हुई। चाकू के वार से गंभीर घायल किशोर को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया था लेकिन इलाज के दौरान रात्रि को किशोर ने दम तोड़ दिया। इस संबंध में देर रात्रि को परिजनों की रिपोर्ट पर टाउन पुलिस थाना में छह नामजद व तीन-चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिस समय परिजनों की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया उस समय किशोर को हायर सेंटर रेफर किया गया था। पुलिस ने तब हत्या के प्रयास संबंधी धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। लेकिन देर रात्रि को किशोर की मौत होने के बाद यह मामला हत्या में तब्दील हो गया। Hanumangarh News

पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं

पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस के अनुसार सुबा खान (22) पुत्र फारूख खान निवासी वार्ड 30, जोतराम कॉलोनी, रूपनगर, टाउन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि सोमवार रात्रि को उसके भाई श्योकत निवासी वार्ड 36, टाउन का लड़का नियाज खान (17) अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। जब दोनों बाइपास स्थित दशहरा ग्राउंड के सामने पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद तीन-चार अन्य ने बाइक रूकवा ली। बाइक रूकते ही इन लोगों ने नियाज खान को जान से मारने की नियत से धारदार चाकू से वार कर उसके पेट व कंधे पर चोटें मारी और वहां से फरार हो गए। नियाज खान को लहूलुहान अवस्था में राजकीय जिला चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया।

हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने नियाज खान को श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। पुलिस ने हत्या प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। घटना की जानकारी मिलने पर रात्रि को पुलिस उप अधीक्षक मीनाक्षी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया। इसी बीच श्रीगंगानगर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान देर रात्रि को किशोर की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों व मोहल्लेवासियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मंगलवार को पुलिस ने मृतक किशोर नियाज खान का शव मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। Hanumangarh News

Aligarh Highway Accident: अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर कैंटर और कार की टक्कर में 5 लोग जिंदा जले