बीड। महाराष्ट्र के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। बीड, धाराशिव और सोलापुर जिलों में बाढ़ जैसी परिस्थितियां उत्पन्न हो गई हैं। प्रशासन की मांग पर एनडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात हैं और रातभर राहत एवं बचाव अभियान चला रही हैं। Maharashtra NDRF News
बीड जिले के मजलगांव तहसील के संडास चिंचोले क्षेत्र में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया था, जिससे कई लोग फंस गए। एनडीआरएफ की टीम ने कठिन परिस्थितियों में रातभर काम करके 26 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। विशेष प्रयास के तहत मंगलवार सुबह एक नवजात शिशु और एक महिला को बचाया गया, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
बाढ़ का पानी घरों तक पहुँचने से लोग अंदर फंस गए थे
धाराशिव जिले के कपिलापुरी गांव में भी भारी बारिश से हालात गंभीर बने। बाढ़ का पानी घरों तक पहुँचने से लोग अंदर फंस गए थे। एनडीआरएफ ने रातभर अभियान चलाकर 9 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। सोलापुर जिले में भी परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण रहीं। एनडीआरएफ की टीम ने लगातार काम करते हुए 59 लोगों को बचाया, जिनमें बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों ने एनडीआरएफ की तत्परता और साहसिक प्रयासों की सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि समय पर राहत पहुंचने से बड़ी जनहानि टल गई। प्रशासन ने भी जवानों के निस्वार्थ और पेशेवराना कार्य को सराहा। इससे पहले, भारतीय सेना ने भी मदद के लिए कदम बढ़ाया था। घाटपिंपरी और आसपास के गांवों में पानी बढ़ने के कारण गांवों के बीच और बाहर जाने के सभी मार्ग बंद हो गए थे। बीड जिला कलेक्टर के अनुरोध पर सेना ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। बीते दिनों राहत कार्य के लिए नासिक से एक एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर और दो चेतक हेलिकॉप्टर भेजे गए थे। मौसम अनुकूल होने पर इन हेलिकॉप्टरों के माध्यम से फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। Maharashtra NDRF News
Weather Alert Kolkata IMD: कोलकाता में भारी बारिश ने थामी मेट्रो, इंडिगो की रफ़्तार, एडवाइजरी जारी