Platelets Donated: एक बार रक्तदान… एक नई ज़िंदगी!

Sirsa News

Platelets Donated: सिरसा। जब कोई ज़िंदगी की लड़ाई में हार मानने लगे, तब आपके द्वारा किया गया रक्तदान उसके लिए उम्मीद की आख़िरी किरण बन सकती है। ऐसी ही मानवता की मिसाल पेश की समाज-सेवी प्रवीण ढुल इन्सां ने, जो पेशे से एकाउंटेंट हैं। उन्होंने अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल, सरसा में डेंगू से पीड़ित मरीज़ को SDP दान किया। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी लगभग 30 बार रक्तदान कर चुके हैं सिर्फ खून नहीं था, ये उम्मीद थी। ये सेवा थी। ये इंसानियत थी। जब हम निस्वार्थ भाव से किसी की ज़िंदगी बचाने का कदम उठाते हैं, तो ऊपरवाला भी हमारी झोली खुशियों से भर देता है। Sirsa News

प्राप्त जानकारी के अनुसार उपकार कालोनी निवासी प्रवीण इन्सां जोकि पेशे से अकाउंटेंट है, को सूचना मिली कि शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में किसी मरीज को इलाज में प्लेटलेस की जरुरत है, तो उसने तुरंत अस्पताल पहुँचकर उक्त मरीज को प्लेटलेस डोनेट कर इंसानियत की परिचय दिया है। प्रवीण इन्सां ने बताया कि ये सब उसने अपने पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए किया है। मानवता भलाई के इस कार्य की उक्त मरीज ने भी काफी प्रशंसा की है। Sirsa News