Indian Railways: बीकानेर से अयोध्या के लिए 30 सितम्बर को रवाना होगी विशेष रेलगाड़ी

Indian Railways
Indian Railways: बीकानेर से अयोध्या के लिए 30 सितम्बर को रवाना होगी विशेष रेलगाड़ी

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना : हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन से सवार होंगे 192 यात्री

Bikaner to Ayodhya Train: हनुमानगढ़। राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना (Older Citizen Pilgrimage Scheme) के अन्तर्गत विशेष रेलगाड़ी बीकानेर से हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या-वाराणसी-सूरतगढ़ वाया सूरतगढ़-हनुमानगढ़ ट्रेन 30 सितम्बर की दोपहर 12.35 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इस यात्रा गाड़ी में बीकानेर रेलवे स्टेशन से 314, सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन से 170 एवं हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन से 192 सहित कुल 676 यात्री सवार होंगे। Indian Railways

इन 676 यात्रियों को तीनों रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिए सूचित किया जा रहा है ताकि वे समस्त प्रक्रिया समय पर पूर्ण कर सकें। सहायक आयुक्त हनुमानगढ़ अधीन श्रीगंगानगर के यात्रियों को सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन एवं हनुमानगढ़ जिले के यात्रियों को हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुबह 10 बजे से रिपोर्ट करना है।

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश ने बताया कि यात्रा में सभी यात्रियों की देखरेख के लिए 1 ट्रेन प्रभारी, प्रत्येक कोच में 2 सरकारी कर्मचारियों को अनुदेशक एवं चिकित्सा व्यवस्था के लिए एक डॉक्टर व 2 नर्सिंग अधिकारी भी रहेंगे, जो यात्रा के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे। उन्होंने बताया कि यात्री के लिए अपने साथ ऑनलाइन भरे गए आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण-पत्र), मूल जनआधार, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा। Indian Railways

Rajasthan-Haryana Railway: बीकानेर दिल्ली कैंट वंदे भारत ट्रैन लिखेगी तेज व आरामदायक सफर का नया अध्याय, जुड़ेंगे हरियाणा के प्रमुख शहर