
Delhi Dehradun Expressway: नई दिल्ली। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर काम काफी तेजी से चल रहा है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली से देहरादून तक की यात्रा को बहुत ही आसान और तेज बना देगा। इस प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली और देहरादून के बीच दूरी को करीब 2-3 घंटे में तय किया जा सकेगा, जबकि पहले यह समय 5-6 घंटे का था। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम 2025 तक पूरा होने का अनुमान है। इसका उद्देश्य उत्तर भारत के प्रमुख शहरों के बीच यात्रा को सुविधाजनक बनाना है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली और देहरादून के बीच की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा। साथ ही इस एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अलग लेन भी हो सकती है, जो पर्यावरण के लिहाज से एक अच्छी पहल होगी।
बड़ी खबर यह है कि इस एक्सप्रेसवे में कई नए मार्ग भी होंगे, जिनसे यात्रियों को कई नए रास्तों का विकल्प मिलेगा, और ट्रैफिक फ्लो और भी बेहतर होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर आई थी कि दीपावली तक ये तैयार हो जाएगा लेकिन अभी फिलहाल सरहानपुर में इसका कार्य चल रहा है जो कि दीपावली तक होने असंभव लगता है इसलिए ये दिसंबर या जनवरी तक ही हो पाएगा।
इस प्रोजेक्ट का असर सिर्फ देहरादून की दूरी तक सीमित नहीं रहेगा। इससे पूर्वी दिल्ली के भारी ट्रैफिक में भी कमी आएगी। मौजूदा मेरठ रोड, गाजियाबाद, मोहन नगर जैसे हिस्सों पर जाम की समस्या बहुत हद तक कम हो जाएगी। दूसरी तरफ, उत्तराखंड की तरफ से आने-जाने वाले टूरिस्ट्स और ट्रेकरों के लिए ये एक मेजर रिलीफ होगा। खासकर वीकेंड पर दिल्ली से मसूरी और ऋषिकेश जाने वालों को अब घंटों जाम में फंसने की नौबत नहीं आएगी।