उत्तराखंड पुलिस, अभियोजन और चिकित्सा अधिकारियों के लिए संयुक्त प्रशिक्षण शुरू
- सीडीटीआई गाजियाबाद में छह दिवसीय कार्यक्रम का उत्तराखंड पुलिस के आईजी अनंत शंकर ताकवाले ने किया उद्घाटन, नए विधायी ढांचे पर होगा प्रशिक्षण
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: उत्तराखंड के आपराधिक न्याय प्रणाली से जुड़े विभिन्न विभागों, पुलिस, अभियोजन, चिकित्सा और फोरेंसिक, के अधिकारियों के लिए एक ऐतिहासिक संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान (सीडीटीआई), गाजियाबाद में हुआ। यह छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 से 27 सितंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नए विधायी ढांचे, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अंतःविषय सहयोग को बढ़ावा देना है।
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के आईजी अनंत शंकर ताकवाले ने किया संयुक्त प्रशिक्षण का उद्घाटन | Ghaziabad News
कार्यक्रम के पहले बैच का औपचारिक उद्घाटन उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) अनंत शंकर ताकवाले, आईपीएस ने किया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि दोषसिद्धि दर बढ़ाने और समय पर न्याय सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों के बीच क्षमता निर्माण और समन्वय अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम से आपराधिक न्याय प्रणाली को मिलेगी नई दिशा: डॉ. सचिन गुप्ता
सीडीटीआई गाजियाबाद के निदेशक डॉ. सचिन गुप्ता, आईपीएस ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आपराधिक न्याय प्रणाली को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने प्रशिक्षण मॉड्यूल का अवलोकन प्रस्तुत किया और प्रतिभागियों से इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में1,500 अधिकारियों को मिलेगा प्रशिक्षण
यह कार्यक्रम उत्तराखंड पुलिस के समन्वय से तथा उत्तराखंड उच्च न्यायालय एवं पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। योजना के अनुसार, कुल 15 बैचों में 1,500 अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसका उद्देश्य सभी प्रमुख घटकों को नए कानूनी ढांचे के अनुरूप तैयार करना है, जिससे न्याय प्रणाली अधिक कुशल, निष्पक्ष और पारदर्शी बन सके।
इस मौके पर ये प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित | Ghaziabad News
प्रशिक्षण उद्घाटन के अवसर पर सीडीटीआई गाजियाबाद के उप प्रधानाचार्य पी.के. जोशी, सीबीआई अकादमी की एएलए सारिका त्यागी, पाठ्यक्रम समन्वयक एवं पुलिस उपाधीक्षक शीला चौधरी, डीएसपी संजय शर्मा, नूतन सिंह, ब्रहमपाल सिंह, आर.के. सिंह, राजकमल, ओ.पी. शर्मा सहित संस्थान के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:– Navratri 2025: अगर आप कुट्टू का आटा लेने जा रहे हो तो ये खबर जरूर पढ़ लो…नहीं तो जाना पड़ेगा डॉक्टर के पास