हनुमानगढ़। ताऊ ने अपने पुत्र के साथ मिलकर भतीजे पर हमला कर दिया। भतीजे से मारपीट कर उससे रुपए व मोबाइल फोन छीन लिया। इस संबंध में भतीजे ने अपने ताऊ व उनके पुत्र के खिलाफ संगरिया पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार विनोद (32) पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल निवासी वार्ड 13, गांव नुकेरां ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह काश्तकार पेशा व्यक्ति है। उसके घर के पास ही उसके ताऊ रामनारायण का घर है। वह सोमवार की रात्रि करीब 8.15 बजे अपने दूसरे ताऊ के घर से लौट रहा था। रास्ते में उसके ताऊ रामनारायण व उसके पुत्र अनिल कुमार ने उस पर हमला कर दिया और मारपीट की।
मोबाइल फोन व 5500 रुपए छीन लिए। शोर सुनकर वहां आए देवीलाल पुत्र मोडू ने बीच-बचाव किया। विनोद कुमार के अनुसार 19 सितम्बर को भी रामनारायण व अनिल के खिलाफ पुलिस थाना में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया था। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच मालारामपुरा चौकी प्रभारी एएसआई गुरबचन सिंह को सौंपी है। Hanumangarh News