Election Commission By-election Date: नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि जम्मू-कश्मीर की चार रिक्त राज्यसभा सीटों और पंजाब की एक सीट पर उपचुनाव आगामी 24 अक्तूबर को सम्पन्न होंगे। मतदान और मतगणना दोनों प्रक्रियाएँ उसी दिन पूरी की जाएँगी। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, इन चुनावों की अधिसूचना 6 अक्तूबर को प्रकाशित होगी। नामांकन पत्र दाख़िल करने की अंतिम तिथि 13 अक्तूबर तय की गई है, जबकि 16 अक्तूबर तक नाम वापसी की अनुमति दी जाएगी। By-elections News
जम्मू-कश्मीर की जिन चार सीटों पर चुनाव होने हैं, उनके सदस्य—गुलाम नबी आज़ाद, शमशेर सिंह मन्हास, नज़ीर अहमद लावे और फ़याज़ अहमद मीर—का कार्यकाल फरवरी 2021 में पूर्ण हो चुका था। इस दौरान राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू रहने के कारण चुनाव समय पर नहीं कराए जा सके। अब केंद्र शासित प्रदेश में निर्वाचित विधानसभा होने के चलते आयोग ने तिथियाँ घोषित कर दी हैं।
पंजाब की रिक्त सीट आम आदमी पार्टी के नेता संजीव अरोड़ा के त्यागपत्र के कारण खाली हुई है। उन्होंने जुलाई 2025 में विधानसभा उपचुनाव जीतने के उपरांत राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल मूलतः अप्रैल 2028 तक रहने वाला था। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पिछला राज्यसभा चुनाव वर्ष 2015 में हुआ था, जिसमें भाजपा-पीडीपी गठबंधन ने तीन तथा कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने एक सीट पर विजय प्राप्त की थी। By-elections News