लुधियाना में घर में लगी आग, दादी और पौते की दम घुटने से मौत, जांच शुरु

Ludhiana News
Ludhiana News: लुधियाना में घर में लगी आग, दादी और पौते की दम घुटने से मौत, जांच शुरु

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। Ludhiana News: पंजाब के लुधियाना में भारत नगर चौक स्थित एक कोठी में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। इसमें दो लोगों की दम घुटने से मौत होने की सूचना है। कोठी में आग लगने के कारण धुआं उठने लगा था। धुआं निकलता देख लोगों ने शोर मचाया और दोनों कोठियों में रह रहे लोगों को बाहर निकाला गया। हालांकि, दो लोग फंसे रह गए, जिनकी दम घुटने से मौत हो गई। Ludhiana News

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन ने बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस अधिकारी के अनुसार मकान में आठ लोग मौजूद थे। आग लगने पर एक महिला और उसका पोता अन्दर ही फंस गए। उन्होंने कहा कि महिला की मौत हो चुकी है और उसका पोता गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि दम घुटने से दो लोगों की मौत हुई है। मकान मालिक रजत चोपड़ा ने फायर ब्रिगेड को बताया था कि उनकी कोठी के नीचे हौजरी का माल धागा आदि रखा हुआ था।

आग सबसे पहले धागे को लगी। आग अचानक पूरे ग्राउंड फ्लोर में फैली तो तुरंत परिवार ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि लोगों की मदद से परिवार के बाहर निकाला। आग इतनी भयावह थी कि उसने कोठी की पहली मंजिल तक चपेट में ले ली। हालांकि, जब फायर ब्रिगेड मौके पर आ गई तो कुछ दी देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– विद्युत व्यवस्था को लेकर बिफरे 4 गांवों के किसान, किया रोड जाम