नए भारत का नया उत्तर प्रदेश: सीएम योगी

Greater Noida News
Greater Noida News नए भारत का नया उत्तर प्रदेश: सीएम योगी

ग्रेटर नोएडा (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। उत्तर प्रदेश की आर्थिक, औद्योगिक और वैश्विक छवि को नई ऊंचाई देने के उद्देश्य से आयोजित “यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025” का शुभारंभ शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर में किया। इस भव्य आयोजन में प्रधानमंत्री का स्वागत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। सीएम योगी ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में न केवल देश, बल्कि उत्तर प्रदेश भी विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। अब यह प्रदेश बीमारू की श्रेणी से बाहर निकलकर विकसित भारत के ‘ग्रोथ इंजन’ की भूमिका निभा रहा है।

बदलते वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में भारत का मजबूत कदम: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी ) सुधार को “आर्थिक क्रांति” करार देते हुए कहा कि “बदलते वैश्विक आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए पीएम मोदी ने साहसिक निर्णय लिए हैं, जिनमें जीएसटी रिफॉर्म सबसे बड़ा कदम था।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान की प्रेरणा से आज उत्तर प्रदेश ने विदेशी निर्भरता को कम करते हुए स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाई है।

उत्तर प्रदेश बना जीआई कैपिटल, 77 से अधिक उत्पादों को मिला जीआई टैग

सीएम योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश आज 77 से अधिक जीआई (भौगोलिक संकेतक) टैग प्राप्त कर ‘जीआई कैपिटल ऑफ इंडिया’ बन चुका है। इससे राज्य के पारंपरिक उत्पादों जैसे वाराणसी की बनारसी साड़ी, कन्नौज का इत्र,  रोजाबाद की चूड़ियां, भदोही की कालीन आदि को वैश्विक बाज़ारों में नई पहचान मिली है।

बेहतर कनेक्टिविटी से बदली प्रदेश की तस्वीर:सीएम

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से प्रदेश में रोड, वाटर, रेल और एयर कनेक्टिविटी के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेसवे, और जेवर एयरपोर्ट जैसे प्रोजेक्ट्स ने प्रदेश को भौगोलिक दृष्टि से भी देश के औद्योगिक नक्शे पर मजबूती से स्थापित किया है।

ट्रेड शो बना वैश्विक मंच, 80 देशों के बायर्स कर रहे हैं शिरकत

इस बार यूपीआईटीएस-2025 में 80 से अधिक देशों से आए 550 से ज्यादा बायर्स हिस्सा ले रहे हैं। यह न केवल यूपी के निर्यातकों के लिए एक बड़ा अवसर है, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को वैश्विक व्यापार से जोड़ने का अहम जरिया भी है।

कानून-व्यवस्था बनी निवेश का आधार

सीएम योगी ने दावा किया कि आज उत्तर प्रदेश कानून-व्यवस्था के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में गिना जाता है। निवेशक आज निडर होकर यूपी में निवेश कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें एक पारदर्शी, जवाबदेह और सुरक्षित प्रशासनिक व्यवस्था मिल रही है।

नया उत्तर प्रदेश, नया विश्वास

इस आयोजन के जरिए उत्तर प्रदेश ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह देश के औद्योगिक और निर्यात केंद्र के रूप में अपनी भूमिका को मजबूती से निभा रहा है। यह ट्रेड शो सिर्फ एक व्यापारिक आयोजन नहीं, बल्कि ‘विकसित भारत @2047’ की दिशा में एक मजबूत कदम है।