अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का हापुड़ पुलिस ने किया भंडाफोड़

Hapur News
Hapur News अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का हापुड़ पुलिस ने किया भंडाफोड़

हापुड़ (सच कहूँ न्यूज़)। साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर नकेल कसते हुए थाना हाफिजपुर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम नेसंयुक्त रूप से फर्जी फर्मों के नाम पर बैंक खातों का दुरुपयोग कर ट्रेडिंग और गेमिंग ऐप्स के जरिए देश के कई राज्यों में ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। एडिशनल एसपी विनीत भटनागर ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को ब्रजनाथपुर नहर पुल पटरी के पास से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 9,570 रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन, चेकबुक, पासबुक, अवैध असलहा समेत ठगी से जुड़ा कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

देश के कई राज्यों में फैला था ठगी का जाल

एडिशलन एसपी श्री भटनागर ने बताया कि पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने ( वीपीएन) और फर्जी पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल कर उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और उत्तराखंड जैसे राज्यों में अब तक लगभग एक करोड़ रुपये की साइबर ठगी की घटनाएं अंजाम दी हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरीश पुत्र ब्रज सिंह , निवासी ग्राम ब्रजनाथपुर, थाना हाफिजपुर, जनपद हापुड़,विशाल पुत्र सुभाष , निवासी ओल्ड आर्य नगर, थाना घंटाघर, जनपद गाजियाबाद,जुनैद पुत्र नईम , निवासी पुराना बाजार, थाना हापुड़ नगर, जनपद हापुड़ के रूप में हुई।

ठगी के साथ अवैध हथियार भी बरामद

एडिशन एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस (315 बोर) इस गिरोह की आपराधिक प्रवृत्ति को उजागर करता है। इनके खिलाफ आईटी एक्ट, बीएनएस धाराएं और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। साथ ही, एक अभियुक्त के खिलाफ कर्नाटक के मंगलूरू सिटी साइबर क्राइम थाना में भी मामला दर्ज है।

हापुड़ पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई

बताया कि इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम में मनीष कुमार चौहान, प्रभारी निरीक्षक, थाना हाफिजपुर,प्रबल कुमार पंकज, प्रभारी साइबर सेल, हापुड़,मनोज कुमार, हेमकान्त, संजय यादव , उपनिरीक्षक, थाना हाफिजपुर,राजेश कुमार, कांस्टेबल, थाना हाफिजपुर और सपना शुक्ला, महिला कांस्टेबल, थाना हाफिजपुर शामिल रहे। एडिशनल एसपी ने कहा है कि साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए निरंतर विशेष अभियान जारी है, और इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।