क्रिकेट कौशल को प्रदर्शित करने का मौका
Women’s cricket selection trials: हनुमानगढ़। राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से आगामी अंडर-15 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल का आयोजन 27 सितम्बर को आरसीए क्रिकेट अकादमी, जयपुर में किया जाएगा। इस ट्रायल के माध्यम से राजस्थान की टीम का गठन किया जाएगा। हनुमानगढ़ जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनीष धारणिया ने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में वही महिला खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगीं जिनका जन्म 1 सितम्बर 2010 से 31 अगस्त 2013 के बीच हुआ हो। इसके साथ ही, खिलाड़ियों का जिला क्रिकेट संघ में पंजीकरण होना अनिवार्य है। Women Cricket News
उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए इच्छुक हनुमानगढ़ जिले की महिला खिलाड़ी अपने साथ रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, कम्प्यूटरीकृत जन्म प्रमाण पत्र, कम्प्यूटरीकृत मूल निवास प्रमाण पत्र, पिछले तीन वर्षांे की अंक तालिकाएं, स्वयं एवं माता-पिता का आधार कार्ड, आधार अपडेट हिस्ट्री, पासपोर्ट (यदि उपलब्ध हो) की मूल प्रति एवं फोटोकॉपी लेकर आएं। रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी एवं प्रक्रिया के लिए खिलाड़ी बलविन्द्र खोसा (9314268876) से संपर्क कर सकती हैं। सचिव मनीष धारणिया ने बताया कि चयन ट्रायल में हिस्सा लेने वाली सभी खिलाड़ियों को रंगीन स्पोर्ट्स ड्रेस में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि यह अवसर जिले की उभरती महिला खिलाड़ियों के लिए अपने क्रिकेट कौशल को प्रदर्शित करने और राज्य स्तरीय टीम में चयनित होने का महत्वपूर्ण अवसर है। Women Cricket News