Rajasthan Crime: मंदिर जा रही महिला के गले में पहनी सोने की चेन तोड़ भागा

Hanumangarh News
Chain Snatching: सांकेतिक फोटो

बाइक सवार ने दिया वारदात को अंजाम

Chain Snatching: हनुमानगढ़। नोहर में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की वारदात हो गई। बाइक पर सवार होकर आया अज्ञात व्यक्ति मंदिर जा रही महिला के गले में पहनी सोने की चेन तोड़कर भाग गया। महिला की रिपोर्ट के आधार पर नोहर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार राधामणी (65) पत्नी प्रभाकर निवासी वार्ड 33, कस्बा नोहर ने रिपोर्ट पेश की कि वह 21 सितम्बर की सुबह करीब 10 बजे सीता स्वामी के साथ अपने घर से बिजली बोर्ड नोहर के पास स्थित शनि मंदिर जा रही थी। जब वे सिद्दू हॉस्पिटल के नजदीक गौरव पथ सड़क पर पहुंचीं तो सामने से एक बाइक पर अज्ञात शख्स आया जिसने झपटा मारकर उसके गले में पहनी सोने की एक तौला वजनी चेन तोड़ ली और भाग गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात शख्स के खिलाफ स्नैचिंग के आरोप संबंधी धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल शंकरलाल को सौंपी है। Rajasthan Crime News

हाथापाई कर छीने रुपए व चेन

हनुमानगढ़। बाइक पर दुकान से घर लौट रहे युवक के साथ हाथापाई कर रुपए व चेन छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में टिब्बी पुलिस थाना में दो नामजद व कुछ अन्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार संदीप कुमार (24) पुत्र भादरराम भाट निवासी चक 8 एमकेएस, सालीवाला ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि सालीवाला के मुख्य बस स्टैंड पर बालाजी मोबाइल के नाम से उसकी दुकान है। बीस सितम्बर की रात्रि उसकी दुकान में चोरी हो गई थी।

दुकान से घर लौट रहे युवक के साथ हुई वारदात

इसकी एफआईआर उसने थाना में दर्ज करवाई थी। वह 22 सितम्बर की रात्रि को दुकान बंद कर 9.40 बजे सालीवाला से अपनी ढाणी 8 एमकेएस के लिए बाइक पर अपने भाई सुभाष के साथ रवाना हुआ। गांव से बाहर निकलते ही उनकी बाइक के पीछे से एक अन्य बाइक पर तीन अज्ञात व्यक्ति आए। इन्होंने उनकी बाइक के पीछे अपनी बाइक लगा ली। जब वे आत्माराम एडवोकेट के खेत (बाग) के पास पहुंचे तो वहां पर सालीवाला से मल्लड़खेड़ा को जाने वाले कच्चे रास्ते से एक बाइक और आई। उस पर दीपक पुत्र कालूराम मेघवाल, महेन्द्र पुत्र रणवीर मेघवाल निवासी सालीवाला व एक अन्य व्यक्ति सवार थे। इन्होंने उनकी बाइक के आगे अपनी बाइक लाकर रोक दी व उनका रास्ता रोककर उसके साथ हाथापाई करने लगे।

जेब में रखे 20 हजार रुपए व गले में पहनी हुई दस तौले चांदी की चेन छीन ली। उस समय मनमोहन सिंह अपने साथ सुरेन्द्र को लेकर बाइक से ढाणी से ग्राम सालीवाला की ओर आ रहा था। उन्होंने इन लोगों को ललकारा तो यह लोग वहां से भाग गए। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच बशीर चौकी प्रभारी एएसआई रणवीर सिंह को सौंपी है। Rajasthan Crime News