मीरापुर। (सच कहूं/कोमल प्रजापति)23 सितंबर 2025 को सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल के 30 छात्रों और 3 शिक्षकों का दल भारतीय संसद के अध्ययन भ्रमण पर गया। इस शैक्षिक यात्रा ने छात्रों को न्यायपालिका, चुनाव प्रक्रिया और संसदीय कार्यप्रणाली की गहरी जानकारी दी। छात्रों ने लोकसभा, राज्यसभा और सेंट्रल हॉल का प्रत्यक्ष अवलोकन कर राजनीतिक प्रणाली को नजदीक से समझा।
UP New Highway: दिवाली से पहले यूपी वालों को मिली खुशखबरी, इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण
यात्रा के दौरान छात्रों ने ब्लॉक पेंटिंग और कैलिग्राफी जैसे कला रूपों का भी अनुभव किया, जिससे उनकी रचनात्मकता और अभिव्यक्ति को नया आयाम मिला। लौटकर उन्होंने अपने अनुभव साथियों के साथ साझा किए, जिससे पूरे विद्यालय में जागरूकता और ज्ञान का विस्तार हुआ। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने छात्रों के उत्साह और जिज्ञासा की सराहना करते हुए इस यात्रा को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी का आभार प्रकट किया। यह शैक्षिक भ्रमण छात्रों के लिए न केवल यादगार रहा, बल्कि उनके भविष्य के लिए मूल्यवान सीख का आधार भी बना।