धान का सीजन पकड़ रहा जोर, अभी तक नहीं हुआ गेहूँ का उठान

Kaithal News
Kaithal News: धान का सीजन पकड़ रहा जोर, अभी तक नहीं हुआ गेहूँ का उठान

अतिरिक्त अनाज मंडी से वेयर हाउस एजेंसी ने नहीं उठाया गेंहू

  • मंडी सचिव ने गेंहू उठान को लेकर एसडीएम से की बात
  • एजेंसी ने कहा: सप्ताह के अंत तक मंडी से हो जाएगा गेंहू का उठान

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: शहर की अनाज मंडियों में धान की आवक दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। 1509 के बाद अब पीआर धान की आवक भी अच्छी मात्रा में होनी शुरू हो गई है। हालाँकि सरकारी खरीद शुरू हुए तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन कैथल की मंडी में अभी तक कोई धान की ढेरी सरकारी रेट पर नहीं बिकी है। वहीं शहर की अतिरिक्त अनाज मंडी में वेयर हाउस एजेंसी का गेंहू अभी तक पड़ी है। जिसके उठान को लेकर आढ़ती और मार्किट कमेटी अधिकारियो की ओर से कई बार एजेंसी को बोला जा चुका है, लेकिन इसका उठान अभी तक नहीं हुआ। मंडी के आढ़तियों ने बताया कि गेंहू के सीजन को खत्म हुए 5 महीने के करीब हो चुके हैं। लेकिन अभी भी एजेंसी की करीब 15 हजार बोरिया अनाज मंडी में ही पड़ी है। Kaithal News

धान का सीजन रोजाना तेजी पकड़ रहा है। आने वाले दिनों में इस मंडी में भी धान की आवक जोर पकड़ेगी। अगर ये गेंहू इसी तरह पड़ा रहा तो आने वाले दिनों में समस्या होगी, इसको लेकर कई बार एजेंसी को बोला जा चुका है।
आढ़तियों ने बताया कि अब इस गेंहू में सुरसुरी हो रही है जो पूरी मंडी में फैल रही है।

उनकी मांग है जल्द से जल्द इसका उठान करवाया जाए। मंडी सचिव की तरफ से भी कई बार गेंहू उठान के लिए कहा जा चुका है, उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही। बुधवार को मंडी सचिव नरेंद्र ढुल ने गेंहू उठान को लेकर एसडीएम से भी बात की। वहीं एजेंसी की तरफ से जल्द ही स्पेशल ट्रेन आने की बात की जा रही है, जिसके बाद उठान हो जायेगा। अब देखना होगा कि ये जल्द उठान कब तक हो पायेगा, क्योंकि देखा जाता है कि सीजन में कैथल की अनाज मंडियां धान से भरी नजर आती हैं। Kaithal News

नई अनाज मंडी के पूर्व चेयरमैन धर्मपाल कठवाड़ ने कहा कि गेंहू का सीजन खत्म हुए काफी समय बीत चुका है। धान की आवक लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन वेयर हाउस एजेंसी ने अभी तक भी कैथल की अतिरिक्त अनाज मंडी से गेंहू का उठान नहीं किया है। अनाज मंडी में पड़े गेंहू में अब सुरसुरी हो चुकी है। अगर जल्द गेंहू का उठान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में किसानों और आढ़तियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

मार्किट कमेटी सचिव नरेंद्र ढुल ने बताया कि गेंहू उठान को लेकर कई बार एजेंसी को बोला जा चुका है। सीजन से पहले ही उठान करने को कहा गया था। आज इस मामले एसडीएम से भी बात हुई है। उन्होंने वेयर हाउस डीएम से बात की है। उम्मीद है जल्द ही गेंहू का उठान हो जाएगा।

वेयर हाउस एजेंसी की तरफ से दिलबाग सिंह ने बताया कि इस सप्ताह में दो स्पेशल ट्रेन आनी है, जिनमें ये गेंहू बाहर भेजा जाएगा। इस सप्ताह के अंत तक अनाज मंडी से गेंहू का उठान हो जायेगा। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– UP New Highway: दिवाली से पहले यूपी वालों को मिली खुशखबरी, इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण