Bihar BJP In-charge: भाजपा ने की बिहार, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में चुनाव प्रभारियों की घोषणा

Bihar Assembly Elections

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी चुनावी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए बिहार सहित तीन राज्यों में चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए हैं। बिहार में पार्टी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी का दायित्व सौंपा है। Bihar Assembly Elections

भाजपा महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी पत्र के अनुसार, ये नियुक्तियाँ तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। बिहार में धर्मेंद्र प्रधान के साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल तथा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सह-प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे।

पश्चिम बंगाल में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि पूर्व त्रिपुरा मुख्यमंत्री एवं सांसद बिप्लव कुमार देव सह-प्रभारी होंगे। तमिलनाडु के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयंत पांडा को प्रभारी बनाया गया है तथा केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बिहार विधानसभा चुनाव इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने की संभावना है, यद्यपि चुनाव आयोग ने अभी तक तिथियों की घोषणा नहीं की है। वर्तमान में 243 सदस्यीय विधानसभा में एनडीए के पास बहुमत है, जिसमें भाजपा के 80, जदयू के 45, हम (सेक्युलर) के 4 विधायक और दो निर्दलीय सदस्यों का समर्थन शामिल है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इन नियुक्तियों के माध्यम से भाजपा ने बिहार और अन्य राज्यों में संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने तथा चुनावी रणनीति को धार देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। Bihar Assembly Elections