कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पुलिस ने गांव तीतरवाडा में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में पिता-पुत्रों समेत 14 लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत क्रॉस केस दर्ज किया है। विगत मंगलवार रात्रि क्षेत्र के गांव तीतरवाडा में महीपाल व जयकुमार पक्ष के बीच किसी बात को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था, जिसमें जयकुमार पक्ष की शर्मिष्ठा, महेन्द्री व सोमपाल तथा महीपाल पक्ष के मोहित आदि घायल हो गए थे। Kairana News
घायलों को उपचार हेतु कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया था। जहां पर चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल शर्मिष्ठा को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। शर्मिष्ठा मेरठ के अस्पताल में भर्ती है। जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, पुलिस ने सोमपाल की तहरीर पर पंकज, जसवीर, मनीष, मोहित, संदीप व राजू तथा मनीष की तहरीर पर फेकी, जॉनी, अश्वनी, ओमपाल, धानु, जयकुमार, सोमपाल व सोनू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन के अलावा तीन और सस्पेंड















