Asia Cup Final India vs. Pakistan: नई दिल्ली। एशिया कप क्रिकेट 2025 का रोमांचक सफर अब अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुका है। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले की दोनों टीमें तय हो गई हैं। आगामी 28 सितम्बर को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला खिताबी मुकाबला परंपरागत प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। India vs Pakistan Final
गौरतलब है कि एशिया कप के इतिहास में पहली बार दोनों देशों की टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी। इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता की शुरुआत वर्ष 1984 में हुई थी और मौजूदा संस्करण इसका 17वाँ आयोजन है। इससे पहले 2016 और 2022 में टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में आयोजित हुआ था, वहीं इस बार भी प्रतियोगिता टी20 फॉर्मेट में खेली जा रही है।
भारत एशिया कप की सबसे सफल टीम रही है और अब तक आठ बार चैंपियन बनी है। वहीं, श्रीलंका ने छह बार और पाकिस्तान ने दो बार खिताब अपने नाम किया है। ऐतिहासिक आँकड़ों पर नज़र डालें तो शुरुआती वर्षों से ही भारत और श्रीलंका का दबदबा रहा है। पाकिस्तान ने वर्ष 2000 और 2012 में एशिया कप जीता था।
पिछले संस्करण (2023) का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका की सह-मेजबानी में हुआ था, जहाँ भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी उठाई थी। वहीं 2022 के टी20 संस्करण में श्रीलंका ने पाकिस्तान को पराजित कर खिताब अपने नाम किया था।
अब क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस ऐतिहासिक फाइनल पर टिकी हैं, जहाँ पहली बार भारत और पाकिस्तान एशिया कप ट्रॉफी के लिए सीधी टक्कर देंगे। यह मुकाबला न केवल क्रिकेटीय दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि दर्शकों के लिए भी एक यादगार क्षण बनने जा रहा है। India vs Pakistan Final