
Bihar Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आगामी शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना” का औपचारिक शुभारम्भ करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री लगभग 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से 10-10 हज़ार रुपये की राशि जमा करेंगे। इस प्रकार कुल 7,500 करोड़ रुपये की धनराशि लाभार्थियों तक पहुँचेगी। Bihar News Today
इस योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें स्व-रोजगार एवं आजीविका के विविध अवसर उपलब्ध कराना है। प्रत्येक परिवार की एक महिला को वित्तीय सहायता दी जाएगी ताकि वह अपनी रुचि के अनुसार कार्य प्रारम्भ कर सके। इससे महिलाओं की आयवृद्धि के साथ-साथ सामाजिक सशक्तिकरण को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
योजना के अंतर्गत प्रारम्भिक अनुदान स्वरूप प्रत्येक लाभार्थी को 10,000 रुपये प्राप्त होंगे। आगामी चरणों में 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता उपलब्ध कराए जाने की संभावना है। यह राशि महिलाएँ कृषि, पशुपालन, हस्तकला, सिलाई-बुनाई अथवा अन्य लघु उद्योगों में निवेश कर सकती हैं।
योजना का लाभ लेने के लिए महिला का बिहार की स्थायी निवासी होना और जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ना आवश्यक है। जिन महिलाओं का समूह से जुड़ाव अभी नहीं है, वे भी पहले सदस्यता प्राप्त कर इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। समूह की प्रतिनिधि सदस्यता हेतु फॉर्म भरने और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगी।
इसके अतिरिक्त, जीविका की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के समय आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड तथा पासपोर्ट आकार का फोटो अनिवार्य दस्तावेजों के रूप में प्रस्तुत करना होगा। इस योजना से न केवल महिलाओं को वित्तीय सहारा मिलेगा, बल्कि उनके भीतर उद्यमिता और आत्मनिर्भरता की भावना भी सशक्त होगी। Bihar News Today