निजीकरण के खिलाफ विधानसभा में मुद्दा उठाएंगे विधायक

Hanumangarh News

लैब टेक्नीशियन ने संगरिया विधायक को सौंपा ज्ञापन

Lab Technician Protest: हनुमानगढ़। राजस्थान सरकार की ओर से जांचों का निजीकरण करने के लिए गए निर्णय का लैब टेक्नीशियन लगातार विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र सिंह के प्रदेशव्यापी आह्वान पर मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा मंत्री तक जनप्रतिनिधियों के मार्फत ज्ञापन भिजवाने का 21 दिन का अभियान चलाया जा रहा है। Hanumangarh News

इस कड़ी में अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ की हनुमानगढ़ जिला टीम ने संगरिया विधायक अभिमन्यू पूनिया को मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। विधायक पूनिया ने मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा मंत्री तक मांग पहुंचाने तथा जांचों के निजीकरण के खिलाफ इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर संगरिया ब्लॉक अध्यक्ष सर्वजीत कौर, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन राजपाल डूडी, अजय बिश्नोई, लैब टेक्नीशियन मोहन सोनी, सुनील कुहाड़, अंकित गोदारा, पंकज सिरावता, मनीष चाहर, सतनाम सिंह, सुदेश ढाका मौजूद थे। Hanumangarh News