हाथघड़ी ठीक करवाने पहुंचे युवक पर दुकानदार ने किया हमला

Hanumangarh News
Sanketik photo

हनुमानगढ़। हाथघड़ी ठीक करवाने दुकान पर पहुंचे युवक पर दुकानदार ने हमला कर दिया। लोहे की रॉड से वार कर सिर पर चोट मारी व हाथ तोड़ दिया। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार विनोद कुमार (65) पुत्र लीलाधर भार्गव निवासी वार्ड 37, श्री राम मार्केट, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसके पुत्र पंकज ने हाथघड़ी सही करवाने के लिए मोदी वॉच कम्पनी दुकान पर दी हुई थी। 19 सितम्बर की दोपहर करीब 12-1 बजे उसका पुत्र पंकज दुकान पर पहुंचा तो दुकानदार ने कहा कि उसकी हाथघड़ी सही होने की हालत में नहीं और उसकी समझ से बाहर है। Hanumangarh News

लोहे की रॉड से वार कर सिर में मारी चोट, तोड़ा हाथ

तब उसका पुत्र उक्त घड़ी लेकर दूसरी दुकान मोदी वॉच कम्पनी के दुकानदार पवन पुत्र प्रहलाद मोदी के पास गया तो पवन घड़ी को सड़क पर फेंककर कहने लगा कि तुझे पहले हमारी दुकान नहीं दिखी थी क्या जो तूं अब हमारे पास लेकर आया है। तब उसके पुत्र ने पवन को घड़ी बाहर सड़क पर फेंकने का ओलमा दिया तो पवन आक्रोश में आ गया और उसके पुत्र को जान से मारने की नियत से अपनी दुकान में पड़ी लोहे की रॉड से वार कर पंकज के सिर में चोट मारी। लोहे की रॉड का वार होते ही उसका पुत्र जमीन पर गिर गया।

उसके बाद भी पवन उसके पुत्र पर लगातार लोहे की रॉड से वार करता रहा। इससे पंकज का एक हाथ टूट गया व शरीर के अन्य कई जगह पर भी चोटें आईं। तभी वहां से जा रहे भूपेन्द्र सिंह पुत्र साहेब सिंह ने पंकज को लहूलुहान देखा तो उसने तुरंत पंकज को अन्य दो व्यक्तियों की सहायता से स्थानीय डॉक्टर से प्राथमिक उपचार करवाने के उपरान्त टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। डॉक्टर ने निरीक्षण कर बताया कि उसके पुत्र पंकज के सिर में गम्भीर चोटें आई हैं और दाएं हाथ की हड्डी टूट चुकी है। उसके हाथ का ऑपरेशन करना पड़ेगा। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई कृष्णलाल बिश्नोई को सौंपी है। Hanumangarh News